Balasore Train Accident: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 3 संदिग्धों पर गैर इरादतन हत्या का केस

Balasore Train Accident: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 3 संदिग्धों पर गैर इरादतन हत्या का केस

Balasore Train Accident: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 3 संदिग्धों पर गैर इरादतन हत्या का केस

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
balasore

बालासोर में हुआ था दर्दनाक ट्रेन हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Cbi Files Charge Sheet on Balasore Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे की चार्जशीट आज सीबीआई ने दाखिल कर दी है. 3 संदिग्धों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. इन अधिकारियों पर सबूत नष्ट करने का आरोप है. जुलाई में ही सीबीआई ने तीन रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था. तीनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज हुआ था. अधिकारियों की लापरवाही की वजह से इस हादसे में 292 लोगों की जान चली गई थी.  जिन तीन रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें अरुण कुमार महंत (जूनियर इंजीनियर) एमडी आमिर खान (जूनियर सेक्शन इंजीनियर) और पापु कुमार (तकनीशियन) शामिल हैं. इन पर अपराध के सबूतों को नष्ट करने, अपराध को लेकर गलत जानकारी देने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है.  

Advertisment

जांच रिपोर्ट में मानवीय चूक की चर्चा

 बता दें कि बालासोर में ट्रेन हादसे में रेलवे बोर्ड को रेलवे सुरक्षा आयुक्त की ओर से सौंपी गई जांच रिपोर्ट में मानवीय चूक का जिक्र किया गया था. रिपोर्ट में मानवीय चूक और कोरोमंडल एक्सप्रेस को गलत सिग्नल दिए जाने की चर्चा की गई थी. हालांकि, सीबीआई ने इसपर कुछ भी जानकारी साझा नहीं की थी.

ट्रेन हादसे में 292 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के पास 2 जून को दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ था. चेन्नई से हावड़ा जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ये डिब्बे पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से भिड़ गई थी. इस हादसे में 292 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

balasore-train-accident Balasore train accident news Odisha Balasore Train Accident Odisha train accident latest news odisha train accident news Odisha Train Accident Death Cbi Files Charge Sheet Cbi Files Charge Sheet on Balasore train accident
      
Advertisment