Advertisment

रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां का निधन, कई राजनेताओं ने जताया शोक

रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का शनिवार को निधन हो गया है. पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Piyush Goyal Mother

रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां का निधन, कई राजनेताओं ने जताया शोक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का शनिवार को निधन हो गया है. पीयूष गोयल ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बता दें कि चंद्रकांता गोयल भारतीय जनता पार्टी की नेता रही हैं. वह महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्य भी रह चुकी है. वह महाराष्ट्र की माटुंगा निर्वाचन क्षेत्र से चुनकर विधानसभा पहुंची थीं. आज उनके निधन पर तमाम राजनेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.

यह भी पढ़ें: Indian-China Border Dispute : भारत और चीन के बीच 12 दौर की बातचीत फेल, आज क्‍या निकलेगा नतीजा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने स्नेह, और प्रेम से मुझे हमेशा राह दिखाने वाली मेरी पूज्य माता जी का आज सुबह स्वर्गवास हो गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन सेवा करते हुए बिताया और हमें भी सेवाभाव से जीवन बिताने को प्रेरित किया. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.'

चंद्रकांता गोयल के निधन पर केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने शोक जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत दुःखद. मातृ-शोक से बड़ा कोई शोक नहीं. भगवान बद्री केदार जी से मेरी प्रार्थना है कि पूज्य माता जी की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं आपके साथ हैं, ईश्वर परिवार को ये असह्य दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति.'

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने दिवाला कानून में किया संशोधन, डिफाल्ट के नए मामलों में 6 महीने तक नहीं होगी कार्रवाई 

बीजेपी सांसद रवि किशन ने ट्वीट में लिखा, 'हे राम, महादेव उनकी पूज्य आत्मा को शांति दे और समस्त परिवार को इस दुःख के घड़ी में शक्ति दे.'

शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, 'विनम्र श्रद्धांजलि, प्रार्थना करती हूं कि ईश्वर उनकी पूज्य आत्मा को शांति दे और समस्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति दे.'

Source : News Nation Bureau

Piyush Goyal Mother Rail Minister Piyush Goyel Piyush Goyal
Advertisment
Advertisment
Advertisment