logo-image

पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 68 ट्रेनें रद्द कीं

पंजाब में किसानों के आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 68 ट्रेनें रद्द कीं

Updated on: 23 Aug 2021, 11:25 PM

नई दिल्ली:

रेलवे ने सोमवार को कहा कि उसने पंजाब के कई हिस्सों में किसानों के आंदोलन के बीच 68 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब के फिरोजपुर मंडल में किसानों के आंदोलन के कारण उसने दो वंदे भारत और राजधानी सहित 68 ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जिनमें चार शताब्दी एक्सप्रेस, एक दुरंतो और दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं।

अधिकारी ने कहा कि रेलवे ने किसानों के विरोध के मद्देनजर 10 ट्रेनों का मार्ग बदला है और 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है और सात ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया।

पंजाब में आंदोलन कर रहे गन्ना किसानों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर जालंधर में 19 अगस्त से हाईवे और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.