/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/22/rahul-modi-18.jpg)
राम सिंह की मौत पर बोले राहुल,मोदी सरकार ने क्रूरता की हद पार कर दी( Photo Credit : फाइल फोटो)
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर धरने में शामिल किसान बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार ली. इन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका.
संत बाबा राम सिंह के मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है. इसके साथ ही मोदी सरकार पर जमकर वार किया. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि. कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं. मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है.'
करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि।
कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं। मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है।
ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो! pic.twitter.com/rolS2DWNr1
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2020
इसके साथ ही उन्होंने कानून वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो.
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी संत राम सिंह की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. रणदीप सुरेजवाला ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा, 'हे राम, यह कैसा समय ! ये कौन सा युग !! जहाँ संत भी व्यथित हैं. संत राम सिंह जी सिंगड़े वाले ने किसानों की व्यथा देखकर अपने प्राणों की आहुति दे दी.ये दिल झंकझोर देने वाली घटना है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी मृत्यु, मोदी सरकार की क्रूरता का परिणाम है.
हे राम, यह कैसा समय !
ये कौन सा युग !!
जहाँ संत भी व्यथित हैं।संत राम सिंह जी सिंगड़े वाले ने किसानों की व्यथा देखकर अपने प्राणों की आहुति दे दी।
ये दिल झंकझोर देने वाली घटना है।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे।
उनकी मृत्यु, मोदी सरकार की क्रूरता का परिणाम है।#किसान_आंदोलनpic.twitter.com/Ook9Jqxwcc
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 16, 2020
और पढ़ें:किसानों के हितों के प्रति समर्पित नरेंद्र मोदी सरकारः अमित शाह
बता दें कि कुंडली में चल रहे धरना में शामिल एक और किसान की मौत हो गई. पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मौत है, जबकि कुंडली बॉर्डर पर चौथे किसान की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार और मंगलवार सुबह भी एक-एक किसान की हृदयाघात से मौत हुई थी.
Source : News Nation Bureau