logo-image

बाबा राम सिंह की मौत पर बोले राहुल गांधी, मोदी सरकार ने क्रूरता की हद पार कर दी

संत बाबा राम सिंह के मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है. इसके साथ ही मोदी सरकार पर जमकर वार किया.

Updated on: 16 Dec 2020, 11:32 PM

नई दिल्ली :

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर धरने में शामिल किसान बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मार ली. इन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इन्हें बचाया नहीं जा सका. 

संत बाबा राम सिंह के मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है. इसके साथ ही मोदी सरकार पर जमकर वार किया. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, 'करनाल के संत बाबा राम सिंह जी ने कुंडली बॉर्डर पर किसानों की दुर्दशा देखकर आत्महत्या कर ली. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएँ और श्रद्धांजलि. कई किसान अपने जीवन की आहुति दे चुके हैं. मोदी सरकार की क्रूरता हर हद पार कर चुकी है.'

इसके साथ ही उन्होंने कानून वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि ज़िद छोड़ो और तुरंत कृषि विरोधी क़ानून वापस लो. 

वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी संत राम सिंह की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. रणदीप सुरेजवाला ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा, 'हे राम, यह कैसा समय ! ये कौन सा युग !! जहाँ संत भी व्यथित हैं. संत राम सिंह जी सिंगड़े वाले ने किसानों की व्यथा देखकर अपने प्राणों की आहुति दे दी.ये दिल झंकझोर देने वाली घटना है. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी मृत्यु, मोदी सरकार की क्रूरता का परिणाम है.

और पढ़ें:किसानों के हितों के प्रति समर्पित नरेंद्र मोदी सरकारः अमित शाह

बता दें कि कुंडली में चल रहे धरना में शामिल एक और किसान की मौत हो गई. पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मौत है, जबकि कुंडली बॉर्डर पर चौथे किसान की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार और मंगलवार सुबह भी एक-एक किसान की हृदयाघात से मौत हुई थी.