New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/12/rahul-gandhi-78.jpg)
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राहुल गांधी (Rahul Gandhi)( Photo Credit : फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संबोधन के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि भारत माता आज रो रही है. राहुल गांधी का प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के संबोधन में सड़कों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें. इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रु का सीधा हस्तांतरण दें.
यह भी पढ़ेंःरणदीप सुरजेवाला बोले- प्रवासी श्रमिकों के प्रति प्रधानमंत्री में संवदेनशीलता कमी से देश निराश हुआ
राहुल गांधी ने वीडियो में कहा कि बच्चों को चोट पहुंचती है तो मां रोती है. ऐसी कोई मां नहीं है जो बच्चों के दिल में दुख होता है तो रोती नहीं है. आज भारत माता रो रही है, क्योंकि भारत माता के करोड़ों बेटे-बेटियां सड़कों पर हजारों किलोमीटर भूखे-प्यासे पैदल चल रहे हैं. मैं सरकार से विनती करता हूं इनको आप घर पहुंचाइये. इनके बैंक एकाउंट में पैसा डालिए. इनके रोजगार के लिए एक लघु उद्योग जगत को जल्द से जल्द पैकेज दीजिए.
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. उन्होंने अर्थव्यवस्था को गति देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिये व्यापक स्तर पर सुधारों को आगे बढ़ाने का भी जिक्र किया.
देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘लॉकडाउन’ आगे भी जारी रहने की बात कही लेकिन यह साफ किया कि उसमें ‘‘हम सतर्कता बरतते हुए अपने लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ेंगे.’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण की जानकारी 18 मई से पहले दे दी जाएगी. यह पहले के लॉकडाउन से अलग होगा. लॉकडाउन की तीसरा चरण 17 मई को समाप्त होगा.
यह भी पढ़ेंःदेश समाचार देश की अर्थव्यवस्था को पीएम मोदी का सुपर बूस्टर, किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
वित्तीय पैकेज के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आर्थिक पैकेज श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर उद्योगों के लिये होगा.
प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के सम्बोधन में सडकों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें। इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रु का सीधा हस्तांतरण दें। pic.twitter.com/ot0T4jAyTR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 12, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पैकेज के बारे में विस्तृत ब्योरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को से अगले कुछ दिनों तक देंगी. उन्होंने कहा कि देश का लक्ष्य आत्म निर्भर बनना है और उन्होंने इसके लिये अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचा को महत्वूपर्ण बताया. स्थानीय उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए उन्होंने लोगों से ‘लोकल पर वोकल बनने’ यानी स्थानीय उत्पादों को महत्व देने और उनकी मांग बढ़ाने के साथ ही उनका प्रचार करने पर भी जोर दिया.
प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ने के लिये ‘साहिसक’ सुधारों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘ये सुधार खेती से जुड़ी पूरी आपूर्ति श्रृंखला, कर प्रणाली को युक्तिसंगत बनाने, नियम-कानून को सरल और स्पष्ट बनाने, बुनियादी ढांचा को गति देने ओर व्यापार तथा निवेश को प्रोत्साहित करने वाले होंगे.