रणदीप सुरजेवाला बोले- प्रवासी श्रमिकों के प्रति प्रधानमंत्री में संवदेनशीलता कमी से देश निराश हुआ

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रधानमंत्री में संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में नाकामी से देश निराश हुआ है

author-image
Deepak Pandey
New Update
randeep surjewala

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला( Photo Credit : फाइल फोटो)

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की ओर से मंगलवार को की गई 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद कहा कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रधानमंत्री में संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में नाकामी से देश निराश हुआ है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह देश और मीडिया को भले ही सुर्खियां देता है, लेकिन यह घोषणा कोरे पन्ने की तरह है और जब ब्यौरा सामने आएगा तो देश और कांग्रेस प्रतिक्रिया देंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार देश की अर्थव्यवस्था को पीएम मोदी का सुपर बूस्टर, किया 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा और अपनेपन से देखने तथा मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है. लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी इस पैकेज के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री की ओर से की गई 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा का स्वागत है और हम ब्यौरे की प्रतीक्षा करेंगे. इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और कर्मचारियों के वेतन देने की तत्काल जरूरत को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी. शर्मा ने कहा कि आशा करते हैं कि गरीबों, अपनी जीविका खोने वाले प्रवासी कामगारों और सबसे ज्यादा परेशानी झेलने वालों को पैकेज से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंःअर्थव्यवस्था भारत के इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक पैकेज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ऐलान 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने और किसानों, श्रमिकों, मध्यमवर्ग के लोगों समेत समाज के सभी प्रभावित वर्गों और क्षेत्रों को राहत देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की.

congress migrant workers Randeep Surjewala Congress Leader PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment