logo-image

यूपी विधासभा चुनाव: झांसी में राहुल-अखिलेश की संयुक्त रैली, कहा-दोबारा यूपी में मुंह नहीं दिखाएंगे मोदी

उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के झांसी में संयुक्त रैली कर रहे राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

Updated on: 19 Feb 2017, 11:35 PM

highlights

  • झांसी में राहुल-अखिलेश ने संबोधित की संयुक्त जनसभा 
  • राहुल ने मोदी को एक बार फिर बताया शोले का गब्बर
  • अखिलेश ने कहा चुनाव के नतीजो के बाद बीजेपी नेता चेक कराएंगे ब्लड प्रेशर

 

नई दिल्ली:

उत्तरप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के झांसी में संयुक्त रैली कर रहे राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने एक बार फिर मोदी को शोले का गब्बर सिंह बताया। वहीं अखिलेश यादव ने समाजवादी- कांग्रेस के गठबंधन को युवाओं का गठबंधन बताया। इससे पहले मोदी ने इस गठबंधन को परिवारवाद बताया था।

इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, 'यह दो परिवारों का गठबंधन नहीं है। यह दो युवाओं का का गठबंधन है जो कि परिवर्तन लाना चाहते हैं।' अखिलेश ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री ब्लड प्रेशर के बारे में बात कर रहे हैं। मैं ये कहना चाहता हूं कि एक बार चुनाव परिणाम आ जाए तो इसके बाद बीजेपी के सभी नेता अपना ब्लड प्रेशर चेक कराने चले जाएंगे।'

वहीं राहुल ने भी मोदी पर जमकर तंज कसे। राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'आपने दिल वाले दुल्हनिया देखी होगी, वैसे ही मोदी जी ने कहा था कि अच्छे दिन वाले हैं, लेकिन ढाई साल हो गए फिल्म का नाम शोले और गब्बर सिंह आ गया। पीएम मोदी के अच्छे दिन दिलवाले दुल्हनिया की तरह साबित हुई है।'

इसे भी पढ़ें: मायावती ने BSP को स्पष्ट बहुमत मिलने का किया दावा

राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में सपा-कांग्रेस की सरकार बन रही है और इसका अदांजा मोदी जी को भी लग गया है। उन्होने कहा, 'जबसे मेरी अखिलेश यादव संग दोस्ती हुई है मोदी जी का मूड बदल गया है, पहले मुस्कुराहट होती थी, अब मुस्कुराहट गायब हो गई है, उनको भी पता चल गया है यूपी में सपा-कांग्रेस की सरकार बनने वाली है।'

राहुल ने कहा, 'चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे। इसके बाद साल 2019 के चुनाव से पहले उनके मुंह से उत्तर प्रदेश का नाम नहीं निकलेगा।'

उन्होंने कहा कि किसानों को गेहूं-धान और आलू का उचित दाम नहीं मिल रहा और चिप्स का रेट 10 रुपया है। अगर हमारी यूपी में सरकार बनी तो मोबाइल में मेड इन चाइना नहीं उसमें मेड इन बुंदेलखंड, मेड इन यूपी, मेड इन इंडिया लिखा होगा।