राजपथ पर राफेल ने आसमान पर बनाया Vertical Charile, जानें क्या है ये

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस मौके पर आईएएफ राफेल फाइटर जेट के साथ अपने करतब भी दिखा रहा है. यह परेड कई मायनों में खास है क्योंकि इस गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार राजपथ पर आसमान में दिखाई दिया राफेल फाइटर जेट.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Rafale Jet

राफेल फाइटर जेट( Photo Credit : फाइल )

भारत आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस मौके पर आईएएफ राफेल फाइटर जेट के साथ अपने करतब भी दिखा रहा है. यह परेड कई मायनों में खास है क्योंकि इस गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार राजपथ पर आसमान में दिखाई दिया राफेल फाइटर जेट. आपको बता दें कि राफेल लड़ाकू विमानों को देश की वायुसेना का हिस्सा बने हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. और ये पहला मौका होगा जब राजपथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राफेल अपना दम भरता हुआ दिखाई दिया. 

Advertisment

आपको बता दें कि परेड के सबसे आखिर में राफेल लड़ाकू विमान फ्लाइ पास्ट के अंत में अपने करतब दिखाने शुरू किए. उसके साथ दो जगुआर लड़ाकू विमान और दो मिग-29 विमानों ने भी हुंकार भरी हालांकि, इस दौरान लोगों की निगाहें सिर्फ राफेल पर ही जमी रहीं ऐसा इसलिए भी रहा क्योंकि वो इस बार वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन में अपना प्रदर्शन कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः72th Republic Day Parade: राजपथ पर दिखी भारत की ताकत, पहली बार राफेल ने दिखाया करतब

जानिए क्या होता है वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन
युद्ध के दौरान जब लड़ाकू विमान दुश्मन का सामना करते हैं, तो उस समय उनका दो टारगेट होता है एक तो दुश्मन का सफाया कर देना और दूसरा खुद को वहां सुरक्षित निकाल लेना. यहां आपको बताते चलें कि वायुसेना का हर पायलट अपने विमान को दुश्मनों के हमलों से बचाने के लिए उस दौरान कई तरह के करतब करता है, ताकि दुश्मन के हथियारों के निशाने उस विमान को न भेद पाएं. पायलट के इन्ही करतबों में से एक है वर्टिकल चार्ली करतब इसे ‘वर्टिकल चार्ली’ फॉर्मेशन के नाम से जाना जाता है.

यह भी पढ़ेंःगणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने पहनी जामनगर की खास पगड़ी, जानें क्या है कहानी

पायलट ऐसे देते हैं युद्ध में दुश्मनों को चकमा
वायुसेना के सभी पायलटों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है. आपको बता दें कि जब इस फॉर्मेशन के दौरान पायलट राफेल की उड़ान की शुरुआत करता है, तब वह जमीन के काफी करीब होता है, और फिर अचानक ही बिल्कुल ऊंचाई की ओर रुख कर लेता है इस दौरान विमान का पायलट थोड़ी रौशनी का भी उपयोग करता है जो कि इस करतब के साथ-साथ खुद को बचाने की भी नीति है. जब विमान ज्यादा ऊंचाई तक जाने के बाद भी दिक्कतों का से बचने के लिए विमान कई बार हवा में पलटी मारेगा और दुश्मन को चौंका देगा इसे ही वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन कहा जाता है. 

Source : News Nation Bureau

Republic Day Pared Indian Air Force rafale fighter jet Rafale Vertical Charlie information 72nd Republic Day Vertical Charlie iaf
      
Advertisment