logo-image
लोकसभा चुनाव

सीमा हैदर केस : कोई जांच टीम नेपाल नहीं गई - प्रशांत कुमार

सीमा हैदर केस : कोई जांच टीम नेपाल नहीं गई - प्रशांत कुमार

Updated on: 19 Jul 2023, 06:40 PM

नोएडा:

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर मामले में एटीएस टीम ने जबसे पूछताछ शुरू की है तभी से सीमा के जासूस होने का शक गहराने लगा है। बीते 2 दिनों में करीब 18 घंटे से ज्यादा सीमा से एटीएस टीम पूछताछ कर चुकी है। लेकिन, अभी भी एटीएस के हाथ कोई ठोस बात नहीं लगी है।

लगातार बातें सामने आ रही थी कि टीम नेपाल जाकर वहां भी छानबीन कर रही है। लेकिन, इस बात को लेकर स्पेशल डायरेक्टर जनरल ने मीडिया के सामने मना करते हुए बताया कि कोई टीम कहीं नहीं गई है।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के स्पेशल डायरेक्टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा है कि कोई टीम नेपाल नहीं गई है। मामले में जांच चल रही है। अलग-अलग सुरक्षा एजेंसी अपने तरीके से काम कर रही है।

प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी एजेंसी अपना-अपना काम कर रही हैं। यह मामला दो राष्ट्रों से जुड़ा हुआ है। इसीलिए जल्दबाजी नहीं की जा सकती है। उन्होंने बताया कि जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते, तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। उन्होंने बताया कि वह जेल जा चुकी है और अब बेल पर बाहर है। उसके बाहर जाने की जो विधिक प्रक्रिया है, वह चल रही है और जो कानून है उसी हिसाब से काम किया जा रहा है। जांच तेजी से हो रही है।

दरअसल, इस मामले को लेकर काफी संजीदगी से जांच की जा रही है। यूपी पुलिस और यूपी एटीएस के साथ-साथ केंद्र की कई सुरक्षा एजेंसियां भी इस मामले की छानबीन अपने तरीके से कर रही है। मामला विदेशों से जुड़ा हुआ है इसलिए कोई भी अधिकारी इसमें बोलने से बचते दिखाई दे रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.