Purushottam Express Train Checking : मिर्जापुर से दिल्ली आ रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बम होने की खबर पर हड़कंप मच गया. सूचना पर रेलवे प्रशासन ट्रेन के पास पहुंचा और पूरे स्टेशन को सील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को स्टेशन के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. इसके बाद चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और उसकी चेकिंग की जा रही है. साथ ही बम निरोधक दस्ते की टीम भी ट्रेन में बम की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : CBSE CTET : सीटीईटी की कैसे करें तैयारी, अभ्यर्थी ऐसे हो सकते हैं सफल
मिर्जापुर-दिल्ली जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन में रविवार की शाम को बम होने की खबर मिली, जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर रेलवे के उच्चाधिकारी जीआरपी, आरपीएफ और बम निरोधक दस्ता के साथ मौके पर पहुंचे. चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर उसकी जांच की जा रही है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें : Karnataka Election: देवगौड़ा के गढ़ में बीजेपी की सेंध! ओल्ड मैसूर पर किसका होगा कब्जा, जानें सियासी समीकरण
आपको बता दें कि डगमगपुर स्टेशन मास्टर को सूचना मिली थी कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के इंजन में बम रखा गया और झिंगुरा स्टेशन के पास विस्फोट होगा. इस पर रेलवे प्रशासन और सुरक्षाबलों की टीम एक्टिव हो गई और तुरंत ट्रेन के पास चुनार रेलवे स्टेशन पहुंचे गए. एक्सप्रेस के सभी कोच की चेकिंग की जा रही है. बताया जा रहा है कि कई घंटों से ट्रेन रुकने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.