Punjab: कुमार विश्वास के दावे की होगी जांच, सीएम चन्नी की अपील पर अमित शाह ने दिया जवाब

पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Amit Shah and channi

चरणजीत सिंह चन्नी और अमित शाह( Photo Credit : File)

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास के सनसनीखेज आरोपों की जांच होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को खत लिख कर इस बात का विश्वास दिलाया है. खुद पंजाब के मुख्यमंत्री ने ही अमित शाह को पत्र लिख कर मामले की जांच कराने की अपील की थी. चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोपों को गंभीर करार दिया था और कहा था कि हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर देश पर खतरे का एक साथ सामना करना चाहिए. अब अमित शाह ने उनके खत का जवाब दिया है. 

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये जवाब

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चन्नी को लिखे खत में लिखा है, 'एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है. यह अत्यंत निंदनीय है कि सत्ता पाने के लिए ऐसे लोग अलगाववादियों से हाथ मिलाने से लेकर पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं. इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखावाऊंगा.'

ये भी पढ़ें: कुमार विश्वास के बयान का वीडियो चलाने पर रोक, आप की याचिका पर EC का फैसला

पंजाब के सीएम ने सार्वजनिक तौर पर लिखा था खत

बता दें कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्विटर पर भी अपने खत को पोस्ट किया था और लिखा था, 'पंजाब के सीएम के रूप में, मैं प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि हाल ही में कुमार विश्वास ने जो कहा है, इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए. साथ ही कहा कि राजनीति एक तरफ, पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है. पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है.'

HIGHLIGHTS

अमित शाह ने चरणजीत सिंह चन्नी को लिखा खत

कुमार विश्वास के आरोपों की जांच कराने की कही बात

सीमावर्ती राज्य से जुड़े होने की वजह से मामला संवेदनशील

arvind kejriwali kumar vishwas on kejriwal punjab amit shah Khalistan
      
Advertisment