logo-image

पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए हजरत निजामुद्दीन में होगी खास दुआ

पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए हजरत निजामुद्दीन में होगी खास दुआ

Updated on: 06 Jan 2022, 10:35 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के वक्त सुरक्षा में चूक मामले में भाजपा लगातार पंजाब सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं पूरा देश पीएम मोदी की लंबी उम्र को लेकर प्रार्थना कर रहा है, इसी कड़ी में शुक्रवार को भी हजरत निजामुद्दीन की दरगाह में पीएम मोदी के लिए जुमे की नमाज अदा करने के बाद खास दुआ कराई जाएगी।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने बताया कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हुई, ऐसे में हम शुक्रवार को प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना और वह सुरक्षित रहें, इसके लिए बतौर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हजरत निजामुद्दीन में शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद खास दुआ कराएंगे।

देश भर के विभिन्न हिस्सों से प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना के लिए प्राथनाएं की गई, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में महामृत्युंजय जाप किया और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के गुफा मंदिर में महामृत्युंजय का जाप किया गया।

दरअसल प्रधानमंत्री को फिरोजपुर के रास्ते में शहीद स्मारक जाते वक्त प्यारेआना गांव में 20 मिनट तक इंतजार के बाद वापस लौटना पड़ा था क्योंकि फलाईओवर पर कुछ प्रदर्शनकरी खड़े हुए थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.