पीएम मोदी (Photo Credit: न्यूज नेशन )
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन कर सकते हैं. यह जानकारी सूत्रों ने दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दिन के भाषण पर सभी की निगाहें हैं. सूत्रों का कहना है कि विपक्षी सदस्यों की ओर से कृषि कानूनों पर उठाए गए सभी सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण में जवाब दे सकते हैं. तीनों कृषि कानूनों के औचित्य पर सदन में उनके बोलने के काफी मायने होंगे.
यह भी पढ़ें : चौरी चौरा के शहीदों के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी ने बदली Twitter पर डीपी
इस वक्त संसद के बजट सत्र में कृषि कानूनों पर लोकसभा में हर दिन हंगामा हो रहा है, जिससे कई बार सदन स्थगित करना पड़ी. हालांकि, राज्य सभा में पिछले दो दिन से लगातार बहस चल रही है.