चौरी चौरा के शहीदों के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी ने बदली Twitter पर डीपी

चौरी चौरा जनाक्रोश के लोगों को 15 घंटे के लिए मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय के ट्विटर हैंडल की डीपी बनाया.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Chief Minister Yogi replaced DP

चौरी चौरा के शहीदों के सम्मान में मुख्यमंत्री योगी ने बदली डीपी( Photo Credit : ANI)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के शहीदों को गुरुवार को अनूठा सम्मान दिया. चौरी चौरा जनाक्रोश के लोगों को 15 घंटे के लिए मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय के ट्विटर हैंडल की डीपी बनाया. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लगी अपनी फोटो वाली डीपी को हटाते हुए आजादी के रणबांकुरों की याद में चौरीचौरा जनाक्रोश के लोगों को डीपी बनाया. यह पहला मौका है जब शहीदों के सम्मान में किसी मुख्यमंत्री ने अधिकृत ट्विटर हैंडल से अपनी डीपी हटा कर शहादत का लोगो लगाया है.

Advertisment

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौरी चौरा जनाक्रोश के सौ साल पूरे होने के अवसर पर जारी लोगो को डीपी में स्थान दिया है.

Source : IANS

चौरी चौरा Chief Minister Yogi Chief Minister Yogi Adityanath चौरी चौरा कांड up-chief-minister-yogi-adityanath Chauri Chaura incident Chauri Chaura चौरी चौरा कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी ने बदली डीपी
      
Advertisment