logo-image

मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी, गृह मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

देश में मूर्ति तोड़ने की घटना को लेकर पीएम मोदी ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की घटना स्वीकार नहीं की जाएगी।

Updated on: 07 Mar 2018, 05:31 PM

highlights

  • मूर्ति तोड़ने की घटनाओं पर पीएम मोदी ने जताई नाराजगी
  • गृह मंत्रालय से कहा इस तरह की घटनाओं को न करें बर्दाश्त

नई दिल्ली:

त्रिपुरा में लेनिन, तमिलनाडु में पेरियार और पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने और उस पर कालिख पोतने की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'देश के कुछ हिस्सों से प्रतिमाएं गिराए जाने की खबरें आई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन घटनाओं को गंभीर रूप से संज्ञान में लिया है।'

बयान में कहा गया कि राजनाथ ने इस तरह की घटनाओं पर सख्त ऐतराज जताया है।

बयान के मुताबिक, 'ऐसे काम में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और कानून के प्रांसगिक प्रावधानों के तहत उन पर मामले दर्ज किए जाने चाहिए।'

इसे भी पढ़ेंः हंसराज अहीर ने कहा, भारत में विदेशी नेताओं की मूर्ति के लिए जगह नहीं

दक्षिण त्रिपुरा में बीजेपी कार्यकताओं द्वारा रूसी कम्युनिस्ट क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन की दो प्रतिमाएं तोड़े जाने के बाद त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों में हिंसा भड़क उठी है।

इससे पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को बेलोनिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बुलडोजर की मदद से 11.5 फीट ऊंची लेनिन की प्रतिमा को गिरा दिया था।

राजनाथ सिंह ने मंगलवार को त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय और राज्य पुलिस प्रमुख अखिल कुमार शुक्ला से बात कर हिंसा रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया था।

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में ई.वी. रामासामी यानि पेरियार की प्रतिमा तोड़ने के मामले में मंगलवार देर शाम दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें