/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/21/rahul-gandhi-in-ideasforindia-conference-in-london-37.jpg)
Rahul Gandhi( Photo Credit : File)
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने तंजिया लहजे में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी की कोई बात समझ नहीं आती, सिवाय अपने मित्रों की बातों के. राहुल गांधी ने कहा ट्विटर पर लिखा है कि अग्निपथ योजना को नौजवान नकार रहे हैं. कृषि कानूनों के बारे में किसान नहीं समझ पा रहे हैं. इसलिए उसे किसान नकार रहे हैं. मोदी सरकार की नोटबंदी अर्थशास्त्रियों तक की समझ में नहीं आई, तो उन्होंने भी नकार दिया, लेकिन प्रधानमंत्री किसी की कोई बात सुनना ही नहीं चाहते.
राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से बोला करारा हमला
राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए लिखा, 'अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा कृषि कानून - किसानों ने नकारा नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा GST - व्यापारियों ने नकारा देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता.'
अग्निपथ - नौजवानों ने नकारा
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 17, 2022
कृषि कानून - किसानों ने नकारा
नोटबंदी - अर्थशास्त्रियों ने नकारा
GST - व्यापारियों ने नकारा
देश की जनता क्या चाहती है, ये बात प्रधानमंत्री नहीं समझते क्यूंकि उन्हें अपने ‘मित्रों’ की आवाज़ के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता।
ये भी पढ़ें: Protest against Agni path Scheme: बिहार जाने वाली एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित
बता दें कि पूरे देश में अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन देखा जा रहा है. बिहार से लेकर एमपी तक छात्रों ने रेलवे तक को निशाना बनाया है. कई ट्रेनों के डिब्बों को फूंका जा चुका है, तो पूरे देश में रेल रोको अभियान सा चल पड़ा है. ऐसे में राहुल गांधी का हमलावर रुख भी सरकार को परेशान कर सकता है.
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
- केंद्र सरकार की कोई बात समझ में किसी को न आई
- अपने मित्रों की छोड़ किसी और की नहीं सुनते प्रधानमंत्री
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us