Happy New Year 2021: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं.

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
President Ramnath Kovind - Prime Minister Narendra Modi

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुनिया में नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है. भारत में भी नए साल का उत्साह दिखाई दे रहा है. हर कोई अपने अपने तरीके से न्यू ईयर सेलेब्रिट कर रहा है. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने नए साल में देशवासियों स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहने की कामना है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन UN सुरक्षा परिषद में नई पारी का आगाज करेगा भारत

नव वर्ष पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. नया साल, एक नई शुरुआत करने का अवसर होता है और व्‍यक्तिगत एवं सामूहिक विकास के हमारे संकल्‍प को बल देता है. कोविड-19 से उत्‍पन्‍न चुनौतियों का यह समय, हम सभी के लिए एकजुट होकर आगे बढ़ने का समय है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'आइए, हम सब मिलकर प्रेम और करुणा की भावना से एक ऐसा समावेशी समाज बनाने की दिशा में काम करें जहां शांति और सद्भाव को बढ़ावा मिले. मेरी कामना है कि आप सभी स्‍वस्‍थ एवं सुरक्षित रहें और नई ऊर्जा के साथ हमारे देश की प्रगति के साझा लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आगे बढ़ें.'

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी नए साल के मौके पर 6 राज्यों में रखेंगे लाइट हाउस परियोजना की आधारशिला

नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आपको 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह साल अच्छा स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि ला सकता है. आशा और कल्याण की भावना प्रबल हो सकती है.'

Source : News Nation Bureau

Prime Minister Narendra Modi नववर्ष President Ramnath Kovind Happy new year 2021
      
Advertisment