logo-image

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश, उत्तराखंड में भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Updated on: 05 Apr 2017, 06:43 AM

नई दिल्ली:

कई दिनों से चली आ रही भयंकर गर्मी के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बुधवार को दिल्ली और एनसीआर में बारिश, धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश हो सकती है। दोनों राज्यों में होने वाले बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान में भी धूल भरी आंधी और बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में पहाड़ी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कई जगहों पर अगले 48 घंटों तक बारिश की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही के कारण 6 अप्रैल तक बारिश की संभावना है। इस बात का पूर्वानुमान लगाते हुए विभाग ने आशंका जताई है कि कई राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश की हो सकती है।