logo-image

प्रशांत किशोर ने शरद पवार से की मुलाकात, सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गरम

किंग मेकर के नाम से मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की

Updated on: 21 Jun 2021, 05:12 PM

highlights

  • प्रशांत किशोर ने सोमवार को NCP सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की
  • यह शरद पवार से उनकी पिछले दो हफ्ते के भीतर दूसरी मुलाकात है
  • दोनों की मुलाकात 11 जून को NCP प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर हुई थी

नई दिल्ली:

किंग मेकर के नाम से मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की. यह शरद पवार से उनकी पिछले दो हफ्ते के भीतर दूसरी मुलाकात है. दोनों के बीच हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के मिशन 2024 के खिलाफ तैयारियों की शुरुआत है.  आपको बता दें कि इससे पहले दोनों की मुलाकात 11 जून को एनसीपी प्रमुख के मुंबई स्थित आवास पर हुई थी. दोनों के बीच लगभग आधा घंटे तक चली मुलाकात को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात को साल 2024 के आम चुनाव को लेकर विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार की चर्चाओं के रूप में देखा जा रहा है. गौरतलब है कि राजनीतिक रणनीतिकार ने हाल ही में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर (एंटी इन्कंबेंसी) के बावजूद जीत दिलाकर तीसरी बार सत्ता में लाने में मदद की है.

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाई

उल्लेखनीय है कि प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु में द्रविड मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) की जीत में अहम भूमिका निभाई. इसमें कोई शक नहीं है कि प्रशांत किशोर और उनकी टीम ने तृणमूल कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है. वे जमीनी स्तर पर पहुंचे और पार्टी के लिए रणनीति बनाने से पहले जमीनी हकीकत को समझने की कोशिश की। परियोजनाएं जमीनी स्तर पर पहुंची हैं और लोगों को इससे फायदा हुआ है.'' राजनीतिक रणनीतिकार ने हाल ही में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में सत्ता विरोधी लहर (एंटी इन्कंबेंसी) के बावजूद जीत दिलाकर तीसरी बार सत्ता में लाने में मदद की है.

यह भी पढ़ें:  पहलवान द ग्रेट खली की मां का निधन, लुधियाना के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

किशोर  स्टालिन के शपथ ग्रहण समारोह समेत कई जगहों पर देखा गया

लेकिन चुनावों के बाद किशोर को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के साथ ही ममता बनर्जी और द्रमुक प्रमुख स्टालिन के शपथ ग्रहण समारोह समेत कई जगहों पर देखा गया. पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, '' प्रशांत किशोर दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों का प्रबंधन नहीं करेंगे, लेकिन वह पार्टी को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे.''