देश के कई राज्यों में लू से राहत की संभावना, आसनी चक्रवात से बारिश के आसार

आईएमडी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है. साथ ही निकोबार द्वीप समूह में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
UP: 39 people killed in rain-related incidents in single day

Weather Report in india ( Photo Credit : File Photo)

Weather Report in India : पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर कम दबाव का क्षेत्र 21 मार्च तक एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि 20 मार्च को एक दबाव और 21 मार्च के आसपास चक्रवाती तूफान असानी की तेज होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि इसके बाद इसके लगभग उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 22 मार्च को उत्तर म्यांमार के दक्षिण-पूर्वी बांग्लादेश तटों के पास पहुंचने की संभावना है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 मिनट में आ जाएगी नींद, अपनाएं Google CEO का ये स्लीपिंग मंत्र

आईएमडी ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भी भविष्यवाणी की है. साथ ही निकोबार द्वीप समूह में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. इस बीच पश्चिम राजस्थान में लू की गंभीर स्थिति बनी हुई है और गुजरात राज्य, पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू की स्थिति बनी हुई है. हालांकि रविवार से इससे थोड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है. 

अगले 24 घंटों में क्या होगा मौसम का हाल

अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. वहीं पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात होने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. जबकि तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और पूर्वी असम में भी हल्की बारिश हो सकती है. 


मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह

बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी और अंडमान सागर से सटे दक्षिण में भारतीय तटरक्षक (ICG) के जहाज और समुद्र में सभी नाविकों और मछुआरों को मौसम की चेतावनी जारी की गई है. इससे पहले शनिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर साल के पहले चक्रवात आसनी के आने के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप प्रशासन ने मछुआरों के लिए एक सलाह जारी कर उनसे 19-22 मार्च तक चक्रवात की अवधि के दौरान समुद्र में न जाने की अपील की थी.

HIGHLIGHTS

  • 21 मार्च तक एक चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना
  • चक्रवात आसनी की वजह से भीषण गर्मी की वजह से राहत की उम्मीद
  • राजस्थान सहित मध्य भारत में भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना 
भारी बारिश cyclone asani Weather News मौसम Weather News 20 March गर्मी से राहत
      
Advertisment