Advertisment

Polls Of Exit Poll: अबकी बार किसका होगा बिहार? सर्वे ने बढ़ाया सस्पेंस

बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस चुनाव में कुल 3733 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. अब सभी को 10 नवंबर का इंतजार है, जब सभी सीटों के नतीजे आएंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Bihar

Polls Of Exit Poll: अबकी बार किसका होगा बिहार? सर्वे ने बढ़ाया सस्पेंस( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बिहार में तीसरे चरण का मतदान भी संपन्न हो गया है. इसी के साथ अब बिहार के सभी दलों के उम्मीदवारों की किस्मत को मतदाताओं ने ईवीएम में कैद कर दिया है. तीसरे चरण में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लगभग 57.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य की 78 सीटों पर चुनाव हुआ और इस चरण में 1,204 उम्मीदवार मैदान में थे. बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस चुनाव में कुल 3733 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. अब सभी को 10 नवंबर का इंतजार है, जब सभी सीटों के नतीजे आएंगे. हालांकि चुनाव परिणाम से पहले अलग-अलग चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल दिखाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि अब तक अलग-अलग चैनलों के सर्वे में किसी को भी बहुमत नहीं मिला है. ऐसे में बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनने वाला है, सर्वे से सस्पेंस बढ़ गया है.

यह भी पढ़ें: Polls Of Exit Poll: यूपी एग्जिट पोल में बीजेपी मार रही बाजी, 5-6 सीट मिलने का अनुमान

टूडेज-चाणक्य का एक्जिट पोल

टूडेज चाणक्य के एक्जिट पोल में महागठबंधन को बहुमत हासिल करते हुए दिखाया गया है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 55 सीटें, महागठबंधन को 188 सीटें और अन्य को 55 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में एनडीए का प्रतिशत वोट 34, महागठबंधन का वोट प्रतिशत 44 फीसदी और अन्य का वोट प्रतिशत 22 है.

इंडिया टूडे-माई एक्सिस का सर्वे

इंडिया टूडे-माई एक्सिस के सर्वे के मुताबिक, बिहार के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव लोगों की पहली पसंद बने हैं. 44 फीसदी लोगों ने तेजस्वी को पसंद किया है. सर्वे में बिहार के 35 फीसदी लोगों ने नीतीश कुमार को अगले मुख्यमंत्री के रूप में पसंद किया है. एनडीए को 69-91, महागठबंधन को 139-161, एलजेपी को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है.

रिपब्लिक भारत का एक्जिट पोल

रिपब्लिक भारत के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 91-117, महागठबंधन को 118-138, लोजपा को 5-8 सीटें और अन्य को 3-6 सीटें मिल रही हैं.

टीवी9 भारतवर्ष का एक्जिट पोल

टीवी9 भारतवर्ष के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 110-115, महागठबंधन को 115-125 सीट, लोजपा को 3-5 सीट और अन्य को 10-15 सीटें मिल रही हैं.

टाइम्स नाउ-सी वोटर का एक्जिट पोल

टाइम्स नाउ-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 सीट, लोजपा को 1 सीट और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं.

एबीपी न्यूज-सी वोटर का एक्जिट पोल

एबीपी न्यूज-सी वोटर के एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 104 से 128 सीटें, महागठबंधन को 108 -131 सीटें, लोजपा को 1-3 सीटें और अन्य को 4-8 सीटें मिल रही हैं. 

यह भी पढ़ें: Polls Of Exit Poll: मध्‍य प्रदेश शिवराज सरकार बच गई, बीजेपी को मिल रही इतनी सीट

महाएग्जिट पोल की बड़ी बातें

  • एग्जिट पोल में बिहार के अंदर किसी को बहुमत नहीं
  • इस बार महागठबंधन को NDA से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान
  • एग्जिट पोल में बिहार के अंदर त्रिशंकु सरकार के आसार
  • लोजपा के जाने से NDA को नुकसान का अनुमान की संभावना
  • सरकार बनाने में लोजपा की बड़ी भूमिका हो सकती है

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) का सत्तारूढ़ गठबंधन में बीजेपी के साथ जदयू चुनाव लड़ रही है. जीतन राम मांझी की हम और मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी भी एनडीए के साथ उतरी है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) में शामिल बीजेपी ने 110, जदयू ने 115, वीआईपी पार्टी ने 11 और हम पार्टी ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में राजद और कांग्रेस के अलावा लेफ्ट पार्टी शामिल हैं. राजद ने 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस 70, सीपीआई-एमएल 19, सीपीआई 6 और सीपीआईएम 4 सीटों पर चुनाव में उतरी है.

Source : News Nation Bureau

Bihar Exit Polls एमपी-उपचुनाव-2020 Bihar Elections 2020 Bihar Exit Poll Bihar Polls बिहार पोल
Advertisment
Advertisment