logo-image

PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों संग की बैठक, जानें किस CM ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की.

Updated on: 27 Apr 2020, 03:21 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से देश के अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. बैठक में कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्रियों ने टेस्टिंग किट की समस्या को उठाया. कई मुख्‍यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को सुझाव भी दिए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा है और हमें उसका काफी लाभ मिला है. हमारे सामूहिक प्रयासों का कुछ हद तक असर दिख रहा है. लॉकडाउन खोले जाने के लेकर राज्यों को रणनीति बनानी पड़ेगी. इस मीटिंग में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने क्या कहा आइए जानते हैं.

  1. योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश : लॉकडाउन से लाभ मिल रहा है. इसे बढ़ना चाहिए.
  2. अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली- लॉकडाउन नहीं हटना चाहिए.
  3. नवीन पटनायक, मुख्यमंत्री ओडिशा- लॉकडाउन को एक महीनो और बढ़ाना चाहिए.
  4. कोनराड संगमा, सीएम,मेघालय- कुछ छूटों के साथ गतिविधियों को अनुमति दी जानी चाहिए.
  5. अशोक गहलोत, सीएम, राजस्थान- एक साथ लॉकडाउन को पूरी तरह हटाना संभव नहीं है.
  6. नारायण सामी, सीएम, पुडुचेरी- लॉकडाउन में उद्योग बंद है. सरकार को इनकी मदद करनी चाहिए.
  7. प्रमोद सावंत, सीएम, गोवा- लॉकडाउन को कुछ दिनों के लिए और आगे बढ़ाना चाहिए.
  8. त्रिवेंद्र रावत, सीएम, उत्तराखंड- मनरेगा रोजगार की वर्तमान अवधि को 150 दिन कर दिया जाए.
  9. जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश- लॉकडाउन को और आगे बढ़ाना चाहिए.