प्रधानमंत्री मोदी आज वीवाटेक के 5वें संस्करण को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज वीवाटेक के पांचवें संस्करण को संबोधित करेंगे, जो यूरोप के सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज वीवाटेक के पांचवें संस्करण को संबोधित करेंगे, जो यूरोप के सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
narendra modi

प्रधानमंत्री मोदी आज वीवाटेक के 5वें संस्करण को करेंगे संबोधित ( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) आज वीवाटेक के पांचवें संस्करण को संबोधित करेंगे, जो यूरोप के सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्टअप कार्यक्रमों में से एक है. विवाटेक ( VivaTech ) का 5वां संस्करण 16 जून से 19 जून के बीच आयोजित होने वाला है. यह आयोजन 2016 से हर साल पेरिस में आयोजित किया जाता है. प्रधानमंत्री शाम 4 बजे वीवाटेक कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे. बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इस कार्यक्रम के कई देशों के नेता और दिग्गज कंपनियों के अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ISI एजेंट्स का हनी ट्रैप : पाकिस्तानी लड़कियों के चक्कर में सेना की खुफिया जानकारियां भेजता था जैसलमेर का युवक 

प्रधानमंत्री को विवा टेक 2021 में मुख्य भाषण देने के लिए सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. आयोजन के अन्य प्रमुख वक्ताओं में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री/सांसद शामिल हैं. इस कार्यक्रम में एप्पल के सीईओटिम कुक, फेसबुक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग, और माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ जैसे कॉरपोरेट नेताओं की भागीदारी भी होगी.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates: कम मामलों के बावजूद भारत में कोविड से मौतें ज्यादा 

वीवीटेक स्टार्टअप्स और लीडर्स के लिए इनोवेशन का जश्न मनाने की एक जगह है. यह संयुक्त रूप से पब्लिसिस ग्रुप द्वारा आयोजित किया जाता है. विवा टेक यूरोप में सबसे बड़ी डिजिटल और स्टार्टअप आयोजनों में एक है. इसका आयोजन 2016 के बाद से हर वर्ष पेरिस में किया जाता है. इसका आयोजन संयुक्त रूप एक प्रमुख विज्ञापन और विपणन समूह पब्लिसिज ग्रुप और अग्रणी फ्रांसीसी मीडिया समूहलेस इकोसद्वारा किया जाता है.

यह भी पढ़ें : G-7 देशों ने कोरोना और मानवाधिकार समेत इन मुद्दों पर चीन को घेरा

यह प्रौद्योगिकी नवाचार और स्टार्टअप इकोसिस्टम के हितधारकों को एक साथ लाता है. इस आयोजन में प्रदर्शनियां, पुरस्कार, पैनल चर्चा और स्टार्टअप प्रतियोगिताएं शामिल की जाती हैं.विवाटेक का 5वां संस्करण 16-19 जून 2021 को आयोजित किया जाना है.

HIGHLIGHTS

  • विवाटेक का 5वां संस्करण आज से
  • हर साल पेरिस में होता है आयोजन
  • PM मोदी शाम 4 बजे देंगे मुख्य भाषण
VivaTech 2021 Narendra Modi edition of VivaTech
Advertisment