logo-image

Corona Virus Live Updates: मुंबई में वैक्सीनेशन कैंप के नाम पर 390 लोगों के साथ फर्जीवाड़ा

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान नए संक्रमण के मामले दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में लगाया गया लॉकडाउन भी अब धीरे-धीरे खुलने लगा है.

Updated on: 16 Jun 2021, 12:41 PM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान नए संक्रमण के मामले दो महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में लगाया गया लॉकडाउन भी अब धीरे-धीरे खुलने लगा है. ऐसे में कामकाज पटरी पर लौटने रहा है. संक्रमण के घटते मामलों के साथ अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से शुरू हो चुकी है और राज्य सरकारें चरणबद्ध तरीके से पाबंदियां हटा रही हैं. हालांकि देश में हाल के दिनों में जहां कोविड-19 से नए संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है, वहीं अधिक मृत्युदर चिंता का विषय बनी हुई है. इस बीच कोरोना से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन को बढ़ावा देने के लिए देश हर कोई प्रयास करने में जुटा हुआ है.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

राज्यों को अब तक कोरोना वैक्सीन की 27.28 करोड़ डोज दी गईं

12.40PM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 27.28 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.82 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

मुंबई में वैक्सीनेशन कैंप के नाम पर 390 लोगों के साथ फर्जीवाड़ा

12.22PM : मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित हीरानंदानी हेरीटेज सोसायटी में 30 मई को 390 लोगों को वैक्सीन दी गई थी, वैक्सीन दिए जाने के बाद किसी को भी कोई सिम्पटम नहीं आया और ना ही इनको मैसेज के जरिए वैक्सीनेशन का कोई सर्टिफिकेट मिला. सोसाइटी ने एक व्यक्ति के लिए 1260 रुपयों की अदायगी की थी लिहाजा 390 लोगों के लिए 500000 से ज्यादा की पेमेंट की गई थी. अब इन लोगों ने पुलिस में शिकायत दी है.

दूसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली में तैयार होंगे 5000 हेल्थ असिस्टेंट

12.03PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी ना हो, उसके लिए खास कदम उठाया जा रहा है. 5000 हेल्थ असिस्टेंट तैयार किए जाएंगे. इन्हें IP यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग देगी. ये युवा डॉक्टर और नर्स के असिस्टेंट के तौर पर काम करेंगे. 17 जून से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. 

देश में 24 घंटे में संक्रमण के 62 हजार मामले दर्ज, 2542 मौतें

9.19AM: भारत में पिछले 24 घंटे में 62,224 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,96,33,105 हुई. 2,542 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,79,573 हो गई है. 1,07,628 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,83,88,100 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,65,432 है.

दो महीने के बाद आज से खुल रहे ताज महल समेत अन्य स्मारक

8.15AM: करीब दो महीने के बाद ताजमहल समेत देश के अन्य स्मारक आज से खुल रहे हैं. बीते दिनों भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने एक सकरुलर में 16 जून से स्मारकों को  खोलने की घोषणा की गई थी.

दिल्ली की केशोपुर मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन

7.46AM: दिल्ली में कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति मिलने के बाद केशोपुर फल और सब्जी मंडी में लोग खरीदारी करते दिखे. एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि हम लोगों से मास्क लगाने के लिए कहते हैं. जो लोग मास्क लगाकर नहीं आते, हम उनको कहते हैं कि पहले मास्क लगाकर आएं, फिर सामान देंगे.

बैकग्राउंड


अगर मंगलवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 60,471 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,95,70,881 हो गई. देश में 75 दिन बाद संक्रमण के इतने कम नए मामले सामने आए हैं और दैनिक संक्रमण दर भी घटकर 3.45 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार, देश में 2,726 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,77,031 हो गई. उपचाराधीन मामले भी कम होकर 9,13,378 हो गए हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.09 प्रतिशत है. मंगलवार को उपचाराधीन मामलों में कुल 59,780 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर अब 95.64 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद? 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 38,13,75,984 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,51,358 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. दैनिक संक्रमण दर 3.45 प्रतिशत है. पिछले आठ दिन से यह दर पांच प्रतिशत से कम बनी हुई है. वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 4.39 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 33वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. देश में अभी तक कुल 2,82,80,472 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड-19 से मत्यु दर बढ़कर 1.28 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी तक कुल 25,90,44,072 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं.

यह भी पढ़ें : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने CM ममता बनर्जी से बंगाल में हिंसा पर चुप्पी तोड़ने की अपील की

आंकड़ों के अनुसार, देश में मंगलवार को जिन 2,726 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 1,592, तमिलनाडु के 254, केरल के 161 और कर्नाटक के 120 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 3,77,031 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,12,696 मरीज, कर्नाटक के 33,033 मरीज, तमिलनाडु के 29,801 मरीज, दिल्ली के 24,839 मरीज, उत्तर प्रदेश के 21,858 मरीज, पश्चिम बंगाल के 16,974 मरीज, पंजाब के 15,602 मरीज और छत्तीसगढ़ के 13,334 मरीज थे.