Advertisment

पीएम मोदी आज टीकाकरण को लेकर करेंगे समीक्षा, पिछड़ रहे 40 जिलों के डीएम से करेंगे बातचीत 

कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों को सुरक्षा देने के लिए देश भर में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक भारत में 107 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) की डोज दी जा चुकी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
corona vaccination

पीएम मोदी आज टीकाकरण को लेकर करेंगे समीक्षा( Photo Credit : file photo)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों को सुरक्षा देने के लिए देश भर में बड़े स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार तक भारत में 107 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) की डोज दी जा चुकी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को टीकाकरण की समीक्षा करेंगे. समीक्षा बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसमें 40 जिलों के डीएम के साथ पीएम मोदी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जिलों के डीएम से आज बात करेंगे, वहां कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कम है

कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा कम है

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी बुधवार को झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय समेत अन्‍य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत कर इस विषय को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान इन सभी राज्‍यों के सीएम भी मौजूद रहेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बैठक में कई जिलों में टीकाकरण अभियान को तेज करने की रणनीति पर चर्चा होगी. 

ये भी पढ़ें: अयोध्या में दीपोत्सव पर आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम योगी होंगे शामिल 

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार तक कोविड-19 वैक्‍सीन की 107 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को शाम तक लगभग 37,38,574 खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा था कि भारत की 78 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज जबकि 38 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है.

उच्चतम स्तर पर निगरानी होगी

मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के हथियार रूप में टीकाकरण की कवायद नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी होगी. इसके साथ ही देश में मंगलवार को बीते 259 दिनों में, कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नए मामले सामने आए, जबकि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 तक हो गई है. 443 और मरीजों की मौत के बाद  मृतक संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई है.

HIGHLIGHTS

  • 40 जिलों के डीएम के साथ पीएम मोदी बातचीत करेंगे
  • बैठक में कई जिलों में टीकाकरण अभियान को तेज करने पर चर्चा होगी 
  • 78 % आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है

Source : News Nation Bureau

corona-vaccination pm modi news in hindi covid19 coronavaccine coronavirus PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment