PM नरेंद्र मोदी ने चुनाव समेत इन मुद्दों पर कही ये 10 बड़ी बातें

राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता जनता को रिझाने मानाने में जुट गए हैं. उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 जनवरी को मतदान होगा. इसे लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
pm

पीएम Narendra Modi ने चुनाव समेत इन मुद्दों पर कहीं ये 10 बड़ी बातें ( Photo Credit : newsnation)

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) का डंका बज चूका है. राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता जनता को रिझाने मानाने में जुट गए हैं. उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 10 जनवरी को मतदान होगा. इसे लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने Exclusive इंटरव्यू में बहुत सारी महत्वपूर्ण बातें कहीं है. आइये जानते हैं कौन सी हैं वो 10 बड़ी बातें जो आज पीएम नरेंद्र मोदी जी ने कही. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- PM Modi Interview : मोदी बोले- परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा

-आज भाजपा पंजाब में सबसे विश्वसनीय पार्टी बनकर उभरी है.

-बहुत बड़े वरिष्ठ लोग, राजनीति के बहुत बड़े महारथी भी अपने पुराने दल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं

-'मैं किसानों के दिल जीतने के लिए निकला हुआ इंसान हूं'.

-देश की आज जो हालत है उसमें सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है.

-भाजपा का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास.

-देश की शक्ति को उभारना, हर राज्य को प्रोत्साहन देना हमारा काम है.

-आज उत्तर प्रदेश की बेटी कह रही है कि मैं शाम को अंधेरा होने के बाद भी अगर कहीं काम है तो जा सकती हूं.

-योगी जी की योजनाएं अद्भुत हैं, असंभव को संभव किया है.

-चुनाव का समय हो या ना हो, भाजपा संगठन में हो या सरकार में हो, हम हमेशा जनता-जर्नादन की सेवा में लगे रहते हैं.

-कांग्रेस की सरकार गोवा में अव्यवस्था, अस्थिरता और अराजकता लाती थी जबकि गोवा में विकास, समद्धि और सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा चुनाव लड़ रही है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लेकर देश के किसान तक...लोकसभा में PM मोदी की 10 खास बातें

Source : News Nation Bureau

trending india news PM Narendra Modi interview pm modi news in hindi Latest India News Updatesws up-chief-minister-yogi-adityanath pm narendra modi latest news congress #pmnarendramodi PM Narendra Modi
      
Advertisment