कोरोना संकट के बीच PM मोदी ने अफसरों को दिए निर्देश, राज्यों से बात कर इमरजेंसी प्लान तैयार करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों के साथ समीक्षा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों के साथ समीक्षा की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति की वरिष्ठ मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों के साथ समीक्षा की. प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, उन्होंने दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में महामारी की स्थिति का जायजा लिया. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि भारत में कोविड-19 संक्रमण के दो तिहाई मामले पांच राज्यों में है और इसमें बड़ी संख्या बड़े शहरों में है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः आचार्य बालकृष्ण का बड़ा दावा- पतंजलि ने कोरोना की दवा बना ली, 5 से 6 दिन में मरीज ठीक हो रहे

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच पीएम मोदी ने कोरोना के हालात को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने उन राज्यों और क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया, जहां कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. साथ ही अगले दो महीनों की तैयारी की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की.

इस मीटिंग में पीएम मोदी ने अगले दो महीनों की तैयारी की समीक्षा की. साथ ही प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अफसरों को राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के परामर्श से इमरजेंसी प्लान बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने मानसून की शुरुआत के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय को तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर घिरे कोरोना पॉजिटिव शाहिद अफरीदी, दो पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों की जा चुकी है जान

गौरतलब है कि देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं. एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई.

PM Narendra Modi PM modi covid-19 corona-virus Review metting
Advertisment