logo-image

पीएम ने उड़ाया राहुल का मजाक, मनमोहन और चिदंबरम पर भी साधा निशाना; 10 खास बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आड़े हाथों लिया है।

Updated on: 22 Dec 2016, 01:10 PM

highlights

  • पीएम ने कहा, उनके (कांग्रेस) एक युवा नेता हैं जो भाषण सीख रहे हैं
  • पीएम मोदी ने कहा, 2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस (राहुल) पैकेट के अंदर क्या है
  • विपक्ष पर बोले मोदी, कभी सोचा नहीं था कि देश के कुछ नेता बेईमानों के साथ खड़े हो जाएंगे

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम रहे। उन्होंने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, 'उनके (कांग्रेस) एक युवा नेता हैं जो भाषण सीख रहे हैं।' वाराणसी में पीएम मोदी ने पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर सेंटर की आधारशिला रखी।

10 खास बातें जो पीएम ने कहा-

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा, 'एक युवा नेता हैं, अभी भाषण सीख रहे हैं। जबसे बोलना सीखा है। मेरी खुशी का कोई सीमा नहीं है।'

2. पीएम ने कहा, '2009 में पता ही नहीं चलता था कि इस (राहुल) पैकेट के अंदर क्या है। अब पता चल रहा है कि क्या है।' राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर सहारा ग्रुप से पैसे लेने का आरोप लगाया है।

3. उन्होंने राहुल के भूकंप वाले बयान पर कहा, 'ना बोलते तो बड़ा भूकंप आ जाता और देश को कितना बड़ा भूकंप झेलना पड़ता की देश 10 साल तक उभर नहीं पाता। लेकिन अच्छा हुआ बोलना शुरू कर दिया तो पता चल रहा है भूकंप की संभावना बची ही नहीं।'

और पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप और क्या कहा जानें..

4. पीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लिया। मोदी ने कहा, 'उन्होंने (मनमोहन सिंह) कहा कि जिस देश में 50 प्रतिशत लोग गरीब हों, वहां ये तकनीक लागू कैसे हो सकता है? अब मुझे बताओ ये वो अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं या मेरा दे रहे हैं। ये 50 प्रतिशत गरीबी, विरासत किसकी झेल रहा हूं मैं?'

5. नोटबंदी पर पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद पीएम ने गुरुवार को चिदंबरम को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'वह गांव में बिजली न होने की दुहाई दे रहे हैं। वह अपना रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं।'

6. पीएम ने कहा, 'कभी सोचा नहीं था की देश के कुछ राजनेता हिम्मत के साथ बेईमानों के साथ खड़े हो जाएंगे।' नोटबंदी पर पीएम ने कहा, 'देश में बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है। लंबे समय से पड़ी गंदगी साफ करने में गंध और बढ़ जाती है। आजकल ऐसी ही दुर्गंध महसूस हो रही है।'

और पढ़ें: सेना प्रमुख की नियुक्ति पर सियासत, कांग्रेस मे पूछा क्यों हुई वरिष्ठता नजरअंदाज़

7. पीएम ने विपक्षी दलों की तुलना पाकिस्तान से करते हुए कहा, 'पाक जैसी रणनीति अपना रहे विरोधी।'

8. पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक और सेनाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद हुए विवाद की ओर इशारा करते हुए कहा, 'देश की सेना के जवान मौत को मुट्ठी में लेकर पाकिस्तान को जाते हैं और जिंदा लौट के आते हैं। कुछ लोगों को इसपर भी परेशानी हो गई।'

9. पीएम ने नोटबंदी पर कहा, 'अच्छा है किसी का कालाधन खुल रहा है तो किसी का कालामन।' उन्होंने कहा, 'देश सोने की तरह तपकर निकलेगा।' पीएम ने कहा, 'नोटबंदी के बाद से नक्लसी बड़ी मात्रा में सरेंडर करने लगे हैं क्योंकि अब उन्हें खिलाएगा कौन।'

और पढ़ें: मनमोहन सिंह ने कहा, नोटबंदी का फैसला व्यवस्थित लूट और बदइंतजामी की इंतेहा है

10. मोदी ने कहा, 'देश में बहुत बड़ा सफाई अभियान चल रहा है। लंबे समय से पड़ी गंदगी साफ करने में गंध और बढ़ जाती है। आजकल ऐसी ही दुर्गंध महसूस हो रही है।'