/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/01/pm-modi-96.jpg)
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं. आज यानि शुक्रवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की अगवानी की. विदेश मंत्री लावरोव ने प्रधानमंत्री को यूक्रेन की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें चल रही शांति वार्ता भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने हिंसा की शीघ्र समाप्ति के लिए अपने आह्वान को दोहराया, और शांति प्रयासों में किसी भी तरह से योगदान करने के लिए भारत की तत्परता से अवगत कराया.
Foreign Minister Lavrov briefed the Prime Minister on the situation in Ukraine, including the ongoing peace negotiations. Prime Minister reiterated his call for an early cessation of violence, and conveyed India's readiness to contribute in any way to the peace efforts: PMO
— ANI (@ANI) April 1, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO)रूसी विदेश मंत्री ने दिसंबर 2021 में आयोजित भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए निर्णयों की प्रगति पर प्रधानमंत्री को भी अपडेट किया.रूस-यूक्रेन संकट का आज 37वां दिन है. भारत दोनों देशों के बीच बातचीत से इस संकट के समाधान का पक्षधर रहा है. भारत दोनों देशों के बीच बातचीत में मध्यस्थता करने को भी तैयार है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की बादशाहत पर बड़ी भविष्यवाणी, क्या US से छिनेगा सुपर पावर का दर्जा?
इससे पहले लावरोव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इससे पहले प्रेस को संबोधित करते हुए रूसी विदेश मंत्री ने बड़ा बयान दिया कि हम भारत को किसी भी सामान की आपूर्ति करने के लिए तैयार हैं, जो भी वह हमसे खरीदना चाहता है. रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं.