देव दीपावली के मौके पर वाराणसी आ सकते हैं पीएम मोदी, यहां जानें पूरा कार्यक्रम

30 नवंबर यानि देव दीपावली के मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं. इसके लिए वाराणसी में तैयारियां भी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक,  देव दीपावली के अवसर पर पीएम वाराणसी में करीब 6 घंटे रहेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
pm modi

पीएम मोदी( Photo Credit : (फाइल फोटो))

30 नवंबर यानि देव दीपावली के मौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ सकते हैं. इसके लिए वाराणसी में तैयारियां भी शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक,  देव दीपावली के अवसर पर पीएम वाराणसी में करीब 6 घंटे रहेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि हर साल वाराणसी में भव्य तरीके से देव दीपावली मनाई जाती है. 

Advertisment

और पढ़ें: बेकाबू कोरोना पर SC सख्त, कहा- इलाज और अंतिम संस्कार में ना हो लापरवाही

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी मोहन सराय से हंडिया तक बनाए गए 6 लेन हाईवे की सौगात देंगे. इसके बाद पीएम खजूरी में जनसभा करेंगे. यहां वो दोपहर करीब 3 बजे पहुंचेंगे, जहां कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ ही लोग मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं लेकिन इससे पहले वो हेलीकॉप्टर से बाबा अवधूध भगवान राम घाट जाएंगे. फिर क्रूज पर सवार होकर प्रधानमंत्री मोदी गंगा में सफर करते हुए देव दीपावली के नजारे के महसूस करेंगे.

इसके बाद पीएम मोदी क्रूज से राजघाट जाएंगे और वहां से सारनाथ पहुंचेंगे. वहां लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद रिंग रोड होते हुए रात नौ बजे तक बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Source : News Nation Bureau

पीएम मोदी एमपी-उपचुनाव-2020 Dev Deepawali 2020 Dev Diwali वाराणसी varanasi सीएम योगी आदित्यनाथ PM Narendra Modi देव दिवाली UP CM Yogi Adityanath
      
Advertisment