सिखों से बोले PM मोदी- विदेशों में भी हमारी शान हैं आप, गुरुओं से...

पीएम मोदी ने सिखों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुद्वारों में जाना, सेवा में समय देना, लंगर पाना, सिख परिवारों के घरों पर रहना, ये मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा स्वाभाविक हिस्सा रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : Twitter)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) ने शुक्रवार को सिख प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने सिखों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरुद्वारों में जाना, सेवा में समय देना, लंगर पाना, सिख परिवारों के घरों पर रहना, ये मेरे जीवन का एक बहुत बड़ा स्वाभाविक हिस्सा रहा है. हमारे गुरुओं ने हमें साहस और सेवा की सीख दी है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बिना किसी संसाधन के हमारे भारत के लोग गए और अपने श्रम से सफलता के मुकाम हासिल किए. यही स्पिरिट आज नए भारत की स्पिरिट बन गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : भारत में Covovax को मंजूरी, इतने साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारे भारतीय डायस्पोरा को तो मैं हमेशा से भारत का राष्ट्रदूत मानता रहा हूं. आप सभी भारत से बाहर, मां भारती की बुलंद आवाज हैं, बुलंद पहचान हैं. भारत की प्रगति देखकर आपका भी सीना चौड़ा होता है, आपका भी सिर गर्व से ऊंचा होता है. उन्होंने कहा कि गुरु नानकदेव जी ने पूरे राष्ट्र की चेतना को जगाया था, पूरे राष्ट्र को अंधकार से निकालकर प्रकाश की राह दिखाई थी. हमारे गुरुओं ने पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण पूरे भारत की यात्राएं कीं, हर कहीं उनकी निशानियां हैं, उनकी प्रेरणाएं हैं, उनके लिए आस्था है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद भी सिख समाज का देश के लिए जो योगदान है, उसके लिए पूरा भारत कृतज्ञता अनुभव करता है. महाराजा रणजीत सिंह का योगदान हो, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हो या जलियांवाला बाग हो. इनके बिना न भारत का इतिहास पूरा होता है और न हिंदुस्तान पूरा होता है.

उन्होंने कहा कि लंगर को टैक्स फ्री करने से लेकर, हरमिंदर साहिब को FCRA की अनुमति तक, गुरुद्वारों के आसपास स्वच्छता बढ़ाने से लेकर उन्हें बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर से जोड़ने तक, देश आज हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कालखंड में करतारपुर साहिब कॉरिडॉर का निर्माण भी हुआ.

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LOC पर माइन ब्लास्ट, सेना के 3 जवान घायल

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गुरुओं ने हमें आत्मसम्मान और मानव जीवन के गौरव का जो पाठ पढ़ाया, उसका भी प्रभाव हमें हर सिख के जीवन में दिखता है. आजादी के अमृत काल में आज यही देश का भी संकल्प है. हमें आत्मनिर्भर बनना है, गरीब से गरीब व्यक्ति का जीवन बेहतर करना है.

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख प्रतिनिधिमंडल से की बातचीत 
  • गुरु नानकदेव जी ने पूरे राष्ट्र की चेतना को जगाया था : PM
  • आजादी की लड़ाई में और आजादी के बाद भी सिख समाज का योगदान : मोदी
sikh Punjabi Sikh delegation PM Narendra Modi PM modi Sikh Society PM Modi interacts with Sikh delegation
      
Advertisment