PM Modi करेंगे 65 घंटों में 25 बैठकें, तीन देशों की यात्रा आज से

विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा से पहले कहा कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की होगी.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
PM Modi

इस साल के पहले विदेश दौरे पर आज से पीएम मोदी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का साल का पहला विदेश दौरा सोमवार से शुरू हो रहा है. वह तीन दिवसीय दौरे पर जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की यात्रा पर रवाना होंगे. इससे पहले उन्होंने कहा कि मेरी यूरोप यात्रा ऐसे समय हो रही है जब यूरोप कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है. अपनी तीन दिवसीय विदेश यात्रा के दौरान वह ऊर्जा सुरक्षा, आर्थिक संबंध, टिकाऊ विकास, जलवायु एवं हरित ऊर्जा सहित विविध क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे. यूक्रेन-रूस (Ukraine-Russia War) युद्ध पर भी वह भारत का पक्ष और दृष्टिकोण रखेंगे. खासकर जब पश्चिमी देश रूस को लेकर भारत के पक्ष पर सवाल उठाते आ रहे हैं.

Advertisment

द्विपक्षीय संबंधों पर रहेगा जोर
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने पीएम मोदी की विदेश यात्रा से पहले कहा कि पीएम मोदी की यात्रा के दौरान इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की होगी. उन्होंने यह भी कहा कि बातचीत के दौरान यूक्रेन का मुद्दा भी चर्चा में उठेगा. क्वात्रा ने कहा कि वर्तमान भू-राजनीतिक परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा महत्वपूर्ण है और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बैठक में यह विषय चर्चा के लिए आएगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम में अगले पांच दिन लू से राहत, बारिश के आसार

ऐसा रहेगा विदेश दौरा
अपने विदेश प्रवास की दौरान वह सोमवार को ही बर्लिन पहुंचेंगे. फिर जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात कर बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3 मई को इंडो-नॉर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. फिर डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में भी भारतीयों को संबोधित करेंगे. सबसे आखिर में पीएम मोदी पेरिस में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान यूक्रेन को लेकर चर्चा हो सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस की यात्रा से पहले अपने बयान में कहा, ‘मेरी यूरोप यात्रा ऐसे समय हो रही है जब इस क्षेत्र को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.’ ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी तीन देशों के प्रवास के दौरान 65 घंटों में 25 बैठकें करेंगे. 

HIGHLIGHTS

  • जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा आज से
  • यूरोप की चुनौतियों के लिहाज से दौरा अहम
  • द्विपक्षीय मसलों समेत यूक्रेन पर भी जोर
russia ukraine war जर्मनी पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों रूस-यूक्रेन युद्ध Denmark Bilateral Relations डेनमार्क Germany PM Narendra Modi france
      
Advertisment