logo-image

BHU हिंसा: PM मोदी और शाह ने किया CM योगी से जवाब तलब, अब होगी कार्रवाई!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी में भड़की हिंसा और लाठीचार्ज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।

Updated on: 25 Sep 2017, 10:25 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदी यूनिवर्सिटी में भड़की हिंसा और लाठीचार्ज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने सोमवार को बताया कि राज्य सरकार जल्द ही इस मामले में उचित हल निकालेगी।

गडकरी ने कहा कि इस घटना की जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया, 'प्रधानमंत्री व पार्टी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से बात की है। यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने अपनी पीड़ा प्रकट की है। राज्य सरकार इसका हल निकालेगी।'

उन्होंने कहा कि पार्टी महिलाओं का सम्मान व गरिमा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और कोई भी राय किसी अकेली घटना के आधार पर नहीं बनाई जानी चाहिए।

और पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने किया आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन, बिबेक देबरॉय बने चेयरमैन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बीएचयू में छेड़छाड़ के विरोध में छात्राओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान शनिवार देर रात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग किया, जिसके बाद छात्र हिंसक हो गए। इससे रविवार को बीएचयू में तनाव पसर गया।

बीएचयू परिसर में शनिवार रात पुलिस ने हवा में गोलियां दागी और लाठीचार्ज किया, जिसके बाद वहां परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। छात्रों ने पुलिसिया कार्रवाई के जवाब में पथराव किया। विश्वविद्यालय को दो अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है।

और पढ़ें: जानिए क्या है पीएम मोदी की सौभाग्य योजना, 10 बड़ी बातें

बीएचयू परिसर में एक छात्रा ने अपने साथ गुरुवार को छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद बीएचयू के त्रिवेणी छात्रावास के छात्र शुक्रवार से विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर बीएचयू प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।