पीएम मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक, इन मापदडों पर भेजा गया पार्टियों को न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चीनी मामले पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम को 5 बजे आयोजित होगी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम मोदी आज करेंगे सर्वदलीय बैठक( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चीनी मामले पर चर्चा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक शाम को 5 बजे आयोजित होगी. मीटिंग में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. इस बैठक में भारत-चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा होगी. बैठक में आमंत्रित की गई पार्टियों किन मापदंडो के आधार पर निमंत्रण भेजा गया है, अब इसकी भी जानकारी निकलकर सामने आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कर्नल को मारा तो भारतीय सैनिकों ने क्यों नहीं चलाई चीनी सेना पर गोली- सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खड़े किए सवाल

दरअसल बैठक में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल हो सकती है इसका फैसला 4 बिंदुओं पर लिया गया है. ये 4 बिंदू हैं

1. सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल
2. वो पार्टी जिनके लोकसभा में 5 से ज्यादा सांसद हैं.
3. पूर्वोत्तर से प्रमुख दल
4. वह पार्टिय जिनमें केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं

दरअसल बताया जा रहा है कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी और आरजेडी को निमंत्रण नहीं भेजा गया है. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने सवाल भी उठाए थे. बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, JMM के अध्यक्ष हेमंत सोरेन, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, TDP के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: राज्‍यसभा की 19 सीटों के लिए वोटिंग आज, राजस्थान-गुजरात में BJP और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

ये नेता होंगे शामिल

NCP से चीफ शरद पवार.
YSR कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी.
JDU के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
DMK के अध्यक्ष एमके स्टालिन.
शिवसेना के प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे.
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल.
टीआरएस के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव.
बीजू जनता दल के अध्यक्ष और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक.
सीपीआइ-एम के महासचिव सीताराम येचुरी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी नेताओं से की बात

सर्वदलीय बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी पार्टी के अध्यक्षों से बात की है. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती सहित दूसरे नेताओं से बात की है.

न्योता नहीं मिलने से भड़की आम आदमी पार्टी

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का न्योता नहीं मिलने से आम आदमी पार्टी भड़क गई है. आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र में एक अहंकार ग्रस्त सरकार चल रही है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है. पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी है. 4 सांसद हैं, लेकिन किसी महत्वपूर्ण विषय पर BJP को AAP की राय नहीं चाहिए.

all party meet Eligibility Criteria PM modi india china faceoff
      
Advertisment