/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/03/narendra-modi-90.jpg)
PM मोदी ने दान किए अब तक 103 करोड़ रुपये, जानिए कहां-कहां दिया डोनेशन( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम केयर्स फंड में खुद सबसे पहले दान किया था. पीएम केयर्स फंड की 2019-20 की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड में सबसे पहले 2.25 लाख रुपये का योगदान दिया था. 27 मार्च को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीएम केयर्स फंड (PM CARES fund) की शुरुआत हुई थी, उसके बाद प्रधानमंत्री ने अपने पास से 2.25 लाख रुपये डोनेट किए थे.
यह भी पढ़ें: BJP का सोनिया पर तंज- कितना किया दान या सिर्फ लेने में विश्वास
पीएम मोदी के पास बालिका शिक्षा से लेकर स्वच्छ गंगा तक के वंचितों के कल्याण के लिए सार्वजनिक तौर पर योगदान करने की लंबी विरासत है. ये दान अब 103 करोड़ से अधिक हो गया है. 2019 में प्रधानमंत्री ने अपने निजी बैंक खाते से इलाहाबाद महाकुंभ में 21 लाख रुपये डोनेट किए थे. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पुरस्कार में मिले 1.3 करोड़ रुपये ‘नमामि गंगे परियोजना’ में दान कर दिए थे.
यह भी पढ़ें: फेसबुक ने भाजपा नेता टी. राजा सिंह को किया प्रतिबंधित
हाल ही में प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी द्वारा प्राप्त अपने स्मृति चिन्हों की नीलामी करने के बाद 3.40 करोड़ रुपये इकट्ठे हुए थे, जिन्हें नमामि गंगे परियोजना में दान कर दिया गया. इससे पहले 2015 तक मिले तमाम गिफ्ट्स का ऑक्शन कराया था. सूरत में हुई एक नीलामी के दौरान 8.35 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिन्हें पीएम ने ‘नमामि गंगे परियोजना’ में ही दान दे दिया. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री के तौर किए गए सेविंग में से प्रधानमंत्री ने 2014 में गुजरात के सीएम पद से विदाई लेते वक्त 21 लाख रुपये डोनेट किया था. यह राशि राज्य के कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए डोनेट की गई थी.
यह भी पढ़ें: ‘आर्थिक तबाही’ के लिए वित्त मंत्री इस्तीफा दें या PM उन्हें बर्खास्त करें: कांग्रेस
इतना ही नहीं, गुजरात के सीएम के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने पर नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार के कर्मचारियों की बेटियों को शिक्षित करने के लिए व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये का दान दिया. इसके अलावा मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में प्राप्त सभी उपहारों की नीलामी करके 89.96 करोड़ रुपये जुटाए और कन्या केलवानी कोष में इसे दान कर दिया. योजना के माध्यम से बालिका शिक्षा पर पैसा खर्च किया गया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us