PM मोदी आज कोरोना वैक्सीन के कार्यों की करेंगे समीक्षा, ये है शेड्यूल (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच देश में तीन अलग-अलग कोविड वैक्सीन पर काम चल रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कोविड वैक्सीन का जायजा लेने के लिए टीका विकसित कर रही संस्थाओं का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा करेंगे. यहीं पर इन तीनों वैक्सीनों को विकसित किया जा रहा है. वह अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का मुआयना करेंगे.
यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से 5 लोगों की मौत, संक्रमित केस 2 लाख 33 हजार 840
पीएम मोदी का शेड्यूल
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दी खुशखबरी, जानें क्या कहा
प्रधानमंत्री मोदी इन केंद्रों का दौरा कर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे. उल्लेखनीय है कि भारत में इस वक्त तीन कोरोना वैक्सीन अलग-अलग चरणों में ट्रायल पर हैं.