PM मोदी संदेशखाली की पीड़िताओं से करेंगे मुलाकात, इस दिन बंगाल के दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री

PM Modi West Bengal Visit: संदेशखाली में महिला के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट के तमाम नेताओं ने घटनास्थल पर जाने की कोशिश की.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : PTI)

PM Modi West Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. जहां वह संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए कथित उत्पीड़न का मामला अभी भी शांत नहीं हो रहा है. बीजेपी के साथ-साथ विपक्षी दल लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल जाने का फैसला लिया है. जहां वह संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जमीन हड़पने के साथ-साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: मैतेई समुदाय पर मणिपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ST का दर्जा देना वाले अपने ही आदेश में किया ये बदलाव

विपक्ष के नेताओं को नहीं जाने दिया संदेशखाली

संदेशखाली में महिला के साथ यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का मामला सामने आने के बाद बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट के तमाम नेताओं ने घटनास्थल पर जाने की कोशिश की. लेकिन शुरुआत में बंगाल प्रशासन ने विपक्ष के नेताओं को संदेशखाली नहीं जाने दिया, जिसके बाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने संदेशखाली जाकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की.

महिलाओं को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख सुकांत मजूमदार के मुताबिक, पीएम मोदी 6 मार्च को राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. मजूमदार ने कहा कि, ''हमें आज पता चला कि प्रधानमंत्री मोदी छह मार्च को राज्य का दौरा करेंगे और बारासात में महिलाओं की एक रैली को संबोधित करेंगे.'' वहीं पीएम मोदी के संदेशखाली की महिलाओं से मिलेंगे के सवाल पर मजूमदार से कहा, "अगर संदेशखाली की बहनें और माताएं प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहती हैं तो हम निश्चित रूप से इसकी व्यवस्था करेंगे."

ये भी पढ़ें: Indian Economy: भारत 2030 में 10 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनेगी, रिपोर्ट आई सामने

संदेशखाली में सभी की शिकायत सुनेगी पुलिस: DGP

वहीं पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार के मुताबिक, पुलिस संदेशखाली में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी. साथछ ही दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि डीजीपी राजीव कुमार ने भी संदेशखाली का दौरा किया था. साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशांत क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए वहीं रात्रि प्रवास किया था.

इस दौरान उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि, ''हम प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत सुनेंगे, अगर कोई घटना है तो हम दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और अगर लोग अत्याचार में शामिल पाए जाते हैं, तो हम उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे."

ये भी पढ़ें: CUET UG: सीयूईटी यूजी परीक्षा में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, UGC अध्यक्ष ने दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

sandeshkhali Prime Minister Narendra Modi News Narendra Modi PM Modi Sandeshkhali Visit PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment