logo-image

सरकार ने राज्यसभा मे कहा- पीएम मोदी ने पिछले तीन साल में 49 देशों की यात्रा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले तीन साल में 49 देशों की यात्रा की है। इन यात्राओं के दौरान भारत ने विभिन्न देशों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया है।

Updated on: 21 Jul 2017, 12:26 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले तीन साल में 49 देशों की यात्रा की है। इन यात्राओं के दौरान भारत ने विभिन्न देशों के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया है।

राज्यसभा में पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में सरकार ने ये जानकारी दी।

विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री ने 2014 के दूसरे उत्तरार्ध में 8 देशों की यात्रा की थी और उन्होंने अपने विदेश यात्रा की शुरुआत भूटान से की थी।

उन्होंने बताया कि इस साल पिछले सात महीने में प्रधानमंत्री मोदी ने 10 देशों की यात्रा की है।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद कोविंद को क्यों याद आया बारिश का मौसम

और पढ़ें: 'गोरक्षा के नाम पर हो रही हिंसा को राजनीतिक रंग न दे विपक्ष'