logo-image

PM मोदी ने बच्चों की वर्चुअल मुलाकात, बताया ये पुरस्कार क्यों है खास

पीएम मोदी ने इन बच्चों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है. कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है. कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी.

Updated on: 25 Jan 2021, 01:10 PM

नई दिल्ली :

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई. आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था. लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है. प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं.

पीएम मोदी ने इन बच्चों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है. कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है. आपमें से ही कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी. कोरोना वायरस ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है, लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है. साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होंगी Cycle Girl ज्योति, पीएम मोदी ने की तारीफ

आपको बता दें कि इस पुरस्कार के लिए 32 बच्चों को चुना गया है. पीएमओ कार्यालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बता दिया कि पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत की. वहीं बता दें कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है.

और पढ़ें: इंदौर की बेटी पलक शर्मा को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा जाएगा

यहां देखें विजेताओं की लिस्ट-

  1. सविता कुमारी (झारखंड) खेल
  2. अर्शिया दास (त्रिपुरा) खेल
  3. पलक शर्मा (मध्य प्रदेश) खेल
  4. मोहम्मद रफ़ी (उत्तर प्रदेश) खेल
  5. कामा कार्तिकेयन (महाराष्ट्र) खेल
  6. खुशी चिराग पटेल (गुजरात) खेल
  7. मंत्र जितेन्द्र हरखानी (गुजरात) खेल
  8. राकेशकृष्ण के (कर्नाटक), इनोवेशन
  9. श्रीनभ मौजेश अग्रवाल (महाराष्ट्र) इनोवेशन
  10. वीर कश्यप (कर्नाटक), नवाचार
  11. नाम्या जोशी (पंजाब) इनोवेशन
  12. अर्चित राहुल पाटिल (महाराष्ट्र) इनोवेशन
  13. आयुष रंजन (सिक्किम) इनोवेशन
  14. हेमेश चल्दावाड़ा (तेलंगाना) इनोवेशन
  15. चिराग भंसाली (उत्तर प्रदेश) नवाचार
  16. हरमनजोत सिंह (जम्मू-कश्मीर), नवोन्मेष
  17. मोहम्मद शादाब उत्तर प्रदेश शोलास्टिक
  18. अमेया लगुडू (आंध्र प्रदेश), कला और संस्कृति
  19. व्योम आहूजा (उत्तर प्रदेश), कला और संस्कृति
  20. हृदया आर कृष्णन (केरल), कला और संस्कृति
  21. अनुराग रमोला (उत्तराखंड), कला और संस्कृति
  22. तनुज समददर (असम), कला और संस्कृति
  23. वेनिश कीशम (मणिपुर), कला और संस्कृति
  24. सौहरिदा डी (पश्चिम बंगाल), कला और संस्कृति
  25. ज्योति कुमारी (बिहार) शौर्य
  26. कुंवर दिव्यांश सिंह (उत्तर प्रदेश), शौर्य
  27. कामेश्वर जगन्नाथ वाघमारे (महाराष्ट्र), शौर्य
  28. आनंद (राजस्थान) स्कोलास्टिक
  29. अनवेश सुभम प्रधान (ओडिशा) स्कोलास्टिक
  30. अनुज जैन (मध्य प्रदेश) स्कोलास्टिक
  31. सोनित सिसोलेकर (महाराष्ट्र) स्कोलास्टिक
  32. परिधि सिंह (तमिलनाडु) सामाजिक सेवा