कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बोले PM मोदी- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं बार-बार कहता हूं. जरूर याद रखिए. मेरी बात आप मानें भी. देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Prime Minister Narendra Modi

पीएम नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को कोरोना से बचे रहने की सलाह दी है. उन्होंने शनिवार को नया मंत्र देते हुए कहा कि 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं'. प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह को फिर याद दिलाया. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बार-बार कहता हूं. जरूर याद रखिए. मेरी बात आप मानें भी. देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए.

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने PMAY के तहत करीब 2 लाख लोगों को कराया गृह प्रवेश, पूछा किसी ने पैसे तो नहीं लिए

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए घरों का उद्घाटन करने के दौरान लोगों को कोरोना से हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दवाई की बात कहकर संदेश दिया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें. पीएम मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी साथियों से यही कहूंगा कि ये घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है. यहां से आप अपने नए जीवन की नई शुरूआत कीजिए. अपने बच्चों को, अपने परिवार को अब आप नई ऊंचाइयों पर लेकर जाइए. आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार से जेपी नड्डा ने की मुलाकात, NDA में सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत मध्य प्रदेश में आयोजित 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया. साथ ही PMAY-ग्रामीण योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, मध्य प्रदेश के पौने 2 लाख ऐसे परिवार, जिनका गृह-प्रवेश हो रहा है, उनको भी मैं बहुत बधाई देता हूं, इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी. कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

corona-virus-update Prime Minister Narendra Modi कोरोना वायरस दवा कोरोन वायरस PM modi Covid 19 in india
      
Advertisment