Nobel Prize के बड़े दावेदार PM Modi, समिति के उपनेता ने बताया सबसे विश्चसनीय चेहरा

नॉर्वेजियन नोबेल समिति के उप नेता असले तोजे का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं. तोजे का कहना है कि पीएम मोदी आज दुनिया में शांति का सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं.

नॉर्वेजियन नोबेल समिति के उप नेता असले तोजे का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं. तोजे का कहना है कि पीएम मोदी आज दुनिया में शांति का सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi ( Photo Credit : social media)

नॉर्वेजियन नोबेल समिति के उप नेता असले तोजे का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी नोबेल शांति पुरस्कार के प्रबल दावेदार हैं. तोजे का कहना है कि पीएम मोदी आज दुनिया में शांति का सबसे विश्वसनीय चेहरा हैं. उन्होंने बताया कि वह पीएम के बड़े फैन हैं. तोजे ने अपने बयान को जारी रखते हुए बताया कि पीएम मोदी एक भरोसेमंद नेता हैं जो युद्धरत देशों के बीच युद्ध को रोकने और शांति स्थापित करने की क्षमता रखते हैं. तोजे के अनुसार, पीएम मोदी द्वारा लागू की गई नीतियों की वजह से भारत एक समृद्ध और शक्तिशाली देश के रूप में विकसित हो रहा है. तोजे ने कहा कि अगर पीएम मोदी नोबेल शांति पुरस्कार जीतते हैं, तो यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा. तोजे का बयान अहम है, क्योंकि नोबेल शांति पुरस्कार दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिना जाता है. यह शांति को बढ़ावा देने और संघर्षों को हल करने में अहम भूमिका निभाता है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bipin Rawat Birth Anniversary: मौत से कुछ सेकेंड पहले बिपिन रावत ने कही थी खास बात, अधूरा रह गया ये सपना

पहले भी कई बार नोबेल पुस्कारों के लिए सामने आ चुका है

गौरतलब है कि पीएम मोदी का नाम पहले भी कई बार नोबेल पुस्कारों के लिए सामने आ चुका है. कई लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन जैसी विभिन्न पहलों के जरिए आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, गरीबी को कम करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने के प्रयासों को लेकर प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने की वकालत की. 

2018 में एक अहम उपलब्धि के तहत पीएम मोदी को अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में योगदान को लेकर प्रतिष्ठित सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इस सम्मान ने उन्हें 28 वर्षों में पुरस्कार प्राप्त करने वाला भारतीय बना दिया. यह विश्वभर में 13 विशिष्ट शख्सियतों को प्रदान किया गया था.

HIGHLIGHTS

  • नीतियों की वजह से भारत एक समृद्ध और शक्तिशाली देश बना
  • नोबेल शांति पुरस्कार दुनिया के प्रतिष्ठित पुरस्कारों में गिना जाता है
pm india newsnation pm modi bangalore visit schedule Narendra Modi asle toje asle toje modi PM modi newsnationtv PM Narendra Modi
Advertisment