Advertisment

PM Modi Tamil Nadu visit: PM मोदी ने भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की शिरकत, छात्रों को दिया सफलता का मंत्र

PM Modi Tamil Nadu visit: पीएम मोदी नए साल में पहली बार दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. दो दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : ANI)

PM Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (2 जनवरी) को तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी ने स्नातक हुए स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता को बधाई दी. इस दौरान पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी से स्नातक हुए छात्रों को डिग्री भी प्रदान कीं. साथ ही कहा कि इस साल का ये मेरा पहला सार्वजनिक संबोधन है. दीक्षांत समारोह के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि, "भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल होना मेरे लिए विशेष है."

Advertisment

ये भी पढ़ें: Hit And Run Law: बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का दिखने लगा असर, पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइन

उन्होंने कहा कि, "यह 2024 में मेरी पहली सार्वजनिक बातचीत है. मैं तमिलनाडु के खूबसूरत राज्य और युवा लोगों के बीच आकर खुश हूं." इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, दीक्षांत समारोह में आने का सौभाग्य पाने वाला मैं पहला प्रधानमंत्री हूं. मैं उन छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देता हूं जो आज यहां से स्नातक हो रहे हैं."

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, "भारत ने महत्वपूर्ण अर्थव्यवस्थाओं के साथ कई व्यापार समझौते भी किए हैं. ये सौदे हमारे सामान और सेवाओं के लिए नए बाजार खोलेंगे. जिनसे हमारे युवाओं के लिए अनगिनत नए अवसर भी पैदा होंगे."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत हर वैश्विक समाधान में आगे जा रहा है. फिर चाहे वह G20 जैसे संस्थानों को मजबूत करना हो, जलवायु परिवर्तन से लड़ना हो या वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बड़ी भूमिका निभाना हो." पीएम मोदी ने कहा कि भारत के युवाओं के लिए ये बेहतर समय है.

पीएम मोदी ने कहा कि, "जो विज्ञान आप सीखते हैं वह आपके गांव के किसान की मदद कर सकता है, जो तकनीक आप सीखते हैं वह जटिल समस्याओं को हल करने में मदद कर सकती है. जो व्यवसाय प्रबंधन आप सीखते हैं वह व्यवसाय चलाने में मदद कर सकता है और दूसरों के लिए आय में वृद्धि करने का जरिया बन सकता है. आप जो अर्थशास्त्र सीखते हैं वह गरीबी को कम करने में मदद कर सकता है. एक तरह से, यहां का प्रत्येक स्नातक 2047 तक एक विकसित भारत बनाने में योगदान देने में मदद कर सकता है."

दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी का ये दौरा मंगलवार को शुरु हुआ. पहले दिन वह तमिलनाडु पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लिया. इसके बाद पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का भी उद्घाटन करेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Hit and Run Law: क्या है नया हिट एंड रन कानून जिसका हो रहा विरोध, पुराने से कैसे है अलग, जानें सबकुछ

सीएम स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने किया स्वागत

इससे पहले एयरपोर्ट पहुंचने पर पीएम मोदी का तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे भारतीदासन यूनिवर्सिटी पहुंचे. बता दें कि पीएम मोदी आज तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के जिस नए टर्मिनल का उद्घाटन करने जा रहे हैं उसपर 1100 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसके बाद नए टर्मिनल की सालाना यात्री क्षमता 44 लाख पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: दक्षिण की राज्यों पर पीएम मोदी की नजर, तिरुचिरापल्ली को मिला नया टर्मिनल, दी हजारों करोड़ की सौगात

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी
  • भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की शिरकत
  • स्नातक हुए स्टूडेंट्स को पीएम मोदी ने दी बधाई

Source : News Nation Bureau

Bharathidasan University Tiruchirappalli Bharathidasan University Bharathidasan University convocation PM modi PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment