logo-image

पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात की, स्पूतनिक-V वैक्सीन देने पर धन्यवाद दिया

पीएम ने ट्वीट में कहा है कि 'हम दोनों ने द्विपक्षीय संबधों को लेकर भी बातचीत की. विशेष तौर पर स्पेस सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में. स्पूतनिक-V वैक्सीन (sputnik-V Vaccine) के संबंध मे दोनों देशों के सहयोग से मानवता को मदद मिलेगी.'

Updated on: 28 Apr 2021, 08:24 PM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से देश में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच 1 मई से वैक्सीनेशन (Vaccination) का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. एक मई को ही रूस की वैक्सीन स्पूतनिक-V की पहली खेप भारत आ जाएगी. इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की. पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए व्लादिमिर पुतिन को धन्यवाद दिया. पीएम ने ट्वीट में कहा है कि 'हम दोनों ने द्विपक्षीय संबधों को लेकर भी बातचीत की. विशेष तौर पर स्पेस सेक्टर और रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में. स्पूतनिक-V वैक्सीन (sputnik-V Vaccine) के संबंध मे दोनों देशों के सहयोग से मानवता को मदद मिलेगी.'

ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट करके दी जानकारी

पीएम मोदी ने दी बातचीत की जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बातचीत के दौरान हमने द्विपक्षीय सहयोग पर भी बात की. खासतौर पर स्पेस मिशन, अक्षय ऊर्जा और हाइड्रोजन इकॉनमी को लेकर भी बात हुई. स्पुतनिक-V वैक्सीन को लेकर हमारा सहयोग मानवता को मजबूत करेगा और कोरोना से जंग को आगे बढ़ाएगा. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के साथ मंत्रालय स्तर की वार्ता किए जाने का भी ऐलान किया. एक ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'अपनी मजबूत रणनीतिक साझेद