logo-image

तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी, डीएमके प्रमुख करूणानिधि से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि से सोमवार को मुलाकात करेंगे। भाजपा और डीएमके के पार्टी प्रवक्ताओं ने यह जानकारी दी।

Updated on: 06 Nov 2017, 12:53 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि से सोमवार को मुलाकात करेंगे। भाजपा और डीएमके के पार्टी प्रवक्ताओं ने यह जानकारी दी। पीएम मोदी एक स्थानीय समाचार पत्र के 75वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आज तमिलनाडु पहुंचे हैं।

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने एक ट्वीट कर कहा, ‘तमिलनाडु के दौरे पर आज प्रधानमंत्री राज्य के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि से मुलाकात करेंगे।'

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: कार्टूनिस्ट जी बाला को मिली जमानत, मुख्यमंत्री का बनाया था कार्टून

डीएमके सूत्रों ने भी इस मुलाकात की पुष्टि की और बताया कि दोनों नेता करुणानिधि के गोपालापुरम आवास पर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार प्रधानमंत्री डाक्टर टीवी सोमनाथन की बेटी की शादी समारोह में भी शामिल होंगे।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि अक्तूबर 2016 में दवाई से एलर्जी के कारण बीमार पड़ गए थे। पिछले साल दिसंबर में उन्हें दो बार कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वरिष्ठ नेता करुणानिधि को दिसंबर के पहले सप्ताह और बाद में भी भर्ती कराया गया था।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिसंबर 2016 में डीएमके नेता से मुलाकात की थी। करुणानिधि बीमार होने के बाद पहली बार इस साल 19 अक्तूबर को डीएमके के मुखपत्र 'मुरासोली' की 75 वर्ष की यात्रा को दिखाने वाली प्रदर्शनी में सार्वजनिक रूप से सामने आए थे।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: मुख्यमंत्री का विवादित कार्टून बनाने पर कार्टूनिस्ट जी बाला गिरफ्तार