PM Modi 75 फीसदी रेटिंग के साथ फिर बने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता

लोकप्रिय नेताओं की सूची में 22 वैश्विक नेताओं को शामिल किया गया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) 41 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर आए हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
modi

जनवरी 2022 और 2021 में भी चुने गए थे पीएम मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वैश्विक नेताओं को लेकर हुए सर्वेक्षण में लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर उभरे हैं. मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को 75 फीसदी रेटिंग मिली है. उनके बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी (Mario Draghi) दूसरे और तीसरे पायदान पर विराजमान हैं, जिन्हें क्रमशः 63 और 54 फीसदी रेटिंग मिली है. लोकप्रिय नेताओं की सूची में 22 वैश्विक नेताओं को शामिल किया गया था, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) 41 फीसदी रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर आए हैं. हालांकि जो बाइडन की लोकप्रियता में गिरावट भी दर्ज की गई है. बाइडन के बाद 39 फीसद रेटिंग के साथ कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो और फिर 38 फीसदी रेटिंग के साथ जापान के प्रधानमंत्री फ्यूमियो किशिदा का नंबर आता है. पीएम मोदी बीते दो सर्वेक्षणों में भी रहे थे शिखर पर.

Advertisment

पीएम मोदी बीते दो सर्वेक्षणों में भी रहे लोकप्रियता के शिखर पर
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलीजेंस वैश्विक नेताओं और देशों की अप्रूवल रेटिंग का आकलन करती है. फिलवक्त यह ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, जर्मनी, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड्स, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्वीडन और अमेरिका में कंट्री ट्रांजेक्टरी का भी काम कर रही है. इसके पहले जनवरी 2022 और नवंबर 2021 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं की अप्रूवल रेटिंग में शीर्ष पर रहे थे. मॉर्निंग कंसल्ट के जरिये सर्वेक्षण का रियल टाइम डेटा जाना जा सकता है. मॉर्निंग कंसल्ट राजनीतिक चुनाव, चुने प्रतिनिधियों और मतदान के मसलों पर सर्वेक्षण करने में पारंगत और सटीक मानी जाती है. यही नहीं, मॉर्निंग कंसल्ट दैनिक स्तर पर दुनिया भर में 20 हजार इंटरव्यू करती है. वैश्विक नेता और कंट्री ट्रांजेक्टरी डेटा के लिए संबंधित देश के वयस्कों के बीच सर्वेक्षण किया जाता है. इसके सर्वेक्षण में 1 से 4 फीसदी का ही अंतर हो सकता है. 

यह भी पढ़ेंः सोनाली फोगाट के मुंहबोले भाई ऋषभ ने लगाया बड़ा आरोप, जानें किस पर जताया शक?

प्रतिभागी अपनी मातृभाषा में देते हैं जवाब
अमेरिका में सर्वेक्षण का औसत सैंपल साइज 45 हजार है, तो अन्य देशों में 500 से 5 हजार के बीच. इस सर्वेक्षण में वयस्कों से ऑनलाइन इंटरव्यू लिए जाते हैं. भारत में साक्षर लोगों के बीच ही यह सर्वेक्षण कराया गया. सर्वेक्षण के अंतिम परिणामों तक पहुंचने से पहले उम्र, लिंग, क्षेत्र का भी ख्याल रखा जाता है. कुछ देशों में सर्वेक्षण में शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी देखी जाती है. अमेरिका में सर्वेक्षण में जाति और नस्ल का भी ध्यान रखा जाता है. सर्वेक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपने देश की मातृ भाषा में भी सवालों के जवाब दे सकते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वेक्षण में पीएम मोदी लगातार तीसरी बार लोकप्रियता के शिखर पर
  • मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल लोपेज और इटली के पीएम मारियो दूसरे-तीसरे क्रम पर
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन 41 फीसदी रेटिंग के साथ सर्वेक्षण में पांचवें नंबर पर आए
अप्रूवल रेटिंग पीएम नरेंद्र मोदी joe-biden Mario Draghi PM Modi On Top Approval Rating जो बाइडन आंद्रे मैनुएल लोपेज ओब्राडोर सर्वेक्षण Andres Manuel Lopez Obrador Survey मारियो द्रागी PM Narendra Modi
      
Advertisment