/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/26/mann-ki-baat-1-28.jpg)
PM Modi( Photo Credit : File Photo)
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) देश को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम का ये 107वां एपिसोड है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 26/11 मुंबई हमले के शहीदों को नमन किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल के बारे में भी बात की. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करते हैं.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Prices Today: रविवार को देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है तेल की नई कीमत
डिजिटल पेमेंट पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल पेमेंट पर कहा कि त्योहारों के इस मौमस में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है. ये लगातार दूसरा साल है जब दिवाली के अवसर पर कैश देकर सामान खरीदने का प्रचलन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. अब लोग ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक महीने तक आप यूपीआई या किसी अन्य माध्यम से डिजिटल पेमेंट करेंगे, कैश पेमेंट नहीं करेंगे. भारत में डिजिटल क्रांति की सफलता को बिल्कुल संभवन बना दिया. उन्होंने कहा कि जब एक महीना हो जाए तब आप अपने अनुभव अपनी फोटो जरूर शेयर कीजिए.
ये भी पढ़ें: 26/11 Mumbai Attack: जब पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई को बनाया था निशाना, 166 लोगों का बहाया था खून
युवाओं के बारे में क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा कि, हमारे युवा साथियों ने देश को एक और बड़ी खुशखबरी दी है, जो सभी को गौरव से भर देने वाली है. इंटेलिजेंस, आइडिया और इनोवेशन आज भारतीय युवाओं की पहचान है. इसमें टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन से उनकी इंटेक्चुएल प्रोपर्टी में निरंतर बढ़ोतरी हो, ये अपने आप में देश के सामर्थ को बढ़ाने वाली महत्वपूर्ण प्रगति है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: देश के इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
बेल्जिपुरम यूथ क्लब के बारे में बोले मोदी
स्किल डेवलपमेंट पर बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश की एक संस्था बेल्जिपुरम यूथ क्लब का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि ये संस्था पिछले चार दशक से स्किल डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है. ये संस्था आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में है. पीएम ने कहा कि बेल्जिपुरम यूथ क्लब ने स्किल डेवलपमेंट पर फोकस कर करीब 7 हजार महिलाओं को सशक्त बनाया. इनमें से अधिकांश महिलाएं आज अपने दम पर अपना काम कर रही हैं. इस संस्था ने बाल मजदूरी करने वाले बच्चों कोई न कोई हुनर सिखा कर उन्हें उस दुष्चक्र से बाहर निकालने में मदद की है. इस क्लब ने किसान को भी नई स्किल सिखाई है. ये यूथ क्लब स्वच्छता को लेकर भी जागरुकता फैला रहा है.
HIGHLIGHTS
- मन की बात कार्यक्रम का 107वीं एपिसोड
- पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
- 26/11 हमले के शहीदों को किया नमन
Source : News Nation Bureau