logo-image

Petrol Diesel Prices Today: रविवार को देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये है तेल की नई कीमत

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिलता है. रविवार 26 नवंबर को भी देश के कई शहरों में तेल के दाम बदल गए. इस दौरान कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ीं तो कुछ में कम हुई हैं.

Updated on: 26 Nov 2023, 09:57 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में आज भी आई गिरावट
  • देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
  • दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर

 

New Delhi:

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रोजाना बदलाव हो रहा है. रविवार को भी क्रूड ऑयल के दाम बदल गए. 26 नवंबर को वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 2.02 फीसदी यानी 1.56 डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत गिरकर 75.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. जबकि आज ब्रेंट क्रूड के भाव में 1.03 प्रतिशत यानी 0.84 डॉलर की गिरावट हुई है. इसके बाद ये 80.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इसी बीच देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतों बदलाव हो गया.

ये भी पढ़ें: 26/11 Mumbai Attack: जब पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई को बनाया था निशाना, 166 लोगों का बहाया था खून

किन शहरों में कम हुई तेल की कीमत

दिल्ली से सटे नोएडा/ग्रेटर नोएडा में रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 27-26 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद ये 96.65 और 89.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 60 और 59 पैसे की गिरावट हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोव 96.89 और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. एमपी के जबलपुर में पेट्रोल 28 तो डीजल 25 पैसे गिरकर 108.68 और 93.96 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली को नहीं मिल रही प्रदूषण से राहत, कई इलाकों में 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है हवा

रतलाम में भी पेट्रोल-डीजल के दाम गिरे हैं. यहां तेल क्रमशः 42-38 पैसे टूट कर 18.49 और 93.77 प्रति लीटर पर आ गया है. सतना में पेट्रोल 31 पैसे सस्ता होकर 110.72 और डीजल 29 पैसे गिरकर 95.82 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के किशनगंज में भी पेट्रोल डीजल 38-35 पैसे गिरकर 109.35 और 95.99 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल 74 पैसे सस्ता होकर 111.94 और डीजल 67 पैसे गिरकर 96.85 रुपये लीटर हो गया है.

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

गोरखपुर में पेट्रोल की कीमते में 8 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल 7 पैसे चढ़कर 89.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के भाव में 34 और 33 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां पेट्रोल 97.46 तो डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आगरा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. यहां पेट्रोल 31 पैसे चढ़कर 96.63 रुपये लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Haryana Earthquake: हरियाणा के सोनीपत में सुबह-सुबह कांपी धरती, इतनी तीव्रता से आया भूकंप

जबकि डीजल 31 पैसे महंगा होकर 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 18 तो डीजल 16 पैसे महंगा हुआ है. यहां तेल के दाम क्रमशः 108.65  और 93.90 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं. राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल 1.33 पैसे महंगा होकर 113.56 और डीजल 1.20 पैसे चढ़कर 98.31 रुपये लीटर बिक रहा है.

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24