गलवान घाटी के शहीदों पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'शहादत नहीं जाएगी व्यर्थ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में LAC पर हुए विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीएम मोदी ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए कि वो मारते-मारते शहीद हुए.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
modi

शहीदों के लिए प्रार्थना करते पीएम नरेंद्र मोदी।( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में LAC पर हुए विवाद पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है. पीएम मोदी ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है उसे व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए कि वो मारते-मारते शहीद हुए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना पॉजीटिव, सत्‍येंद्र जैन का हुआ दोबारा टेस्‍ट

बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालातों पर वार्ता के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारै सैनिक मारते-मारते मरे हैं. उन्होंने मंत्री और मुख्यमंत्रियों के साथ दो मिनट का मौन भी रखा.

यह भी पढ़ें- वेब सीरीज 'पंचायत' की आने वाली है दूसरी सीरीज, लॉकडाउन में ठप हो गया था काम

पीएम मोदी ने कहा कि हमने हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ मिलकर काम किया है. हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है. जहां कहीं मतभेद रहे हैं, हमने हमेशा ये प्रयास किया है कि मतभेद को विवाद न बनने दिया जाए. भारत कभी किसी को नहीं उकसाना. लेकिन देश की अखंडता और संप्रभुता के साथ समझौता नहीं किया जा सकता.

रक्षा से कोई नहीं रोक सकता

पीएम मोदी ने आगे कहा कि त्याग और तपस्या हमारे चरित्र का हिस्सा है. विक्रम और वीरता भी हमारा चरित्र है. इसकी रक्षा करने से हमें कोई नहीं रोक सकता. इसमें किसी को भी भ्रम नहीं होना चाहिए. भारत शांति चाहता है लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है.

आपको बता दें कि 15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर चीन और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है. इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी ये भी है कि चीन के करीब 40 से ज्यादा जवान हताहत हुए हैं. लेकिन चीन ने आधिकारिक तौर पर कोई संख्या नहीं बताई है. साथ ही चीन ने भारत पर कार्रवाई का आरोप लगाया है. वहीं भारत का कहना है कि पूरी घटना चीन की हिमाकत का नतीजा है.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi galvan valley PM modi LAC
      
Advertisment