/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/11/pc-34-2024-02-11t174732936-84.jpg)
pm_modi( Photo Credit : social media)
मध्य प्रदेश के झाबुआ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. अब इस भव्य कार्यक्रम से पीएम मोदी का एक बच्चे से संवाद का अद्भुत वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बच्चे को कुछ कहते नजर आ रहे हैं. दरअसल पीएम मोदी जब जनसभा को भी संबोधित कर रहे थे, तभी भीड़ में से एक बच्चा पीएम मोदी की तरफ इशारा कर रहा था. काफी देर तक बच्चे के ऐसा करने पर मोदी का ध्यान बच्चे की ओर गया और मोदी ने कहा, 'बेटा...तुम्हारा हाथ दर्द करने लगेगा.. तूने बहुत किया.'
वीडियो में आगे दिखा कि, पीएम मोदी ने बच्चे की ओर इशारा किया और हाथ हिलाते बोला.. 'मिल गया मुझे...बेटा...मिल गया, मुझे तुम्हारा प्यार मिल गया. अब हाथ नीचे कर लो, हाथ दर्द करेगा...' इसके बाद बच्चे ने अपना हाथ नीचे कल लिया, जिसपर मोदी ने फिर बोला 'शाबाश समझदार हो.'
आदिवासियों के हित और उनसे जुड़े मुद्दों पर बोले मोदी
गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने अपनी इस रैली में आदिवासियों के हित और उनसे जुड़े मुद्दों पर बात करी, इस दौरान उन्होंने कहा कि, वे झाबुआ में लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए नहीं, बल्कि आपका सेवक बनकर आया हूं. उन्होंने कहा कि, उन्होंने वोट के लिए नहीं, बल्कि आदिवासियों के स्वास्थ्य को लेकर सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया है.
कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के वक्त ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं
इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस जब सत्ता में थी, तो विपक्ष को लूटने का काम कर रही थी. उन्हें सिर्फ चुनाव के वक्त ही गांव, गरीब और किसान याद आते हैं. पीएम मोदी ने लूट और फूट को कांग्रेस का ऑक्सीजन करार दिया.
उन्होंने साथ ही दावा किया कि, आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का 'कमल' चिह्न 370 से ज्यादा सीट जीतेगा. साथ ही उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को 370 लोकसभा सीट जीताने के लिए पिछले चुनाव की तुलना में प्रत्येक बूथ पर 370 अतिरिक्त वोट सुनिश्चित करने को कहा है.
Source : News Nation Bureau