पीएम मोदी ने कोरोना से बचने के लिए दी ये सलाह, जानें क्या

देश में कोरोना वायरस का कहर फैला है वहीं दूसरी ओर लगातार भारत चीन की सीमा पर तनाव है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शाम 4 बजे देश के नाम संबोधन किया. यह उनका अब तक का 13वां संबोधन रहा.

देश में कोरोना वायरस का कहर फैला है वहीं दूसरी ओर लगातार भारत चीन की सीमा पर तनाव है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शाम 4 बजे देश के नाम संबोधन किया. यह उनका अब तक का 13वां संबोधन रहा.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
New Project  33

नरेंद्र मोदी।( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस का कहर फैला है वहीं दूसरी ओर लगातार भारत चीन की सीमा पर तनाव है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शाम 4 बजे देश के नाम संबोधन किया. यह उनका अब तक का 13वां संबोधन रहा. कोरोना वायरस प्रसार के बाद यह उनका छठा संबोधन रहा. इस संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अनलॉक के साथ ही हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- होटल ताज पर आतंकवादी हमले की मिली धमकी, मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था 

जिसमें सर्दी-जुकाम और बुखार की समस्या होती है. इसलिए अपना ख्याल रखें. दो गज की दूरी का पालन करते रहिए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गमछा, फेस कवर, मास्क का हमेशा उपयोग करते रहिए. पीएम मोदी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और 20 सेकंड तक हाथ धोने को हमें अपनी आदत में बनाए रखना है.

गरीबों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया. बीते 3 महीनों में 20 करोड़ गरीब परिवारों के जनधन खातों में सीधे 31 हजार करोड़ रुपए जमा करवाए गए. 9 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां वर्षा ऋतु के दौरान और उसके बाद मुख्य तौर पर एग्रीकल्चर सेक्टर में ही ज्यादा काम होता है.

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने राष्ट्र के नाम दिया संबोधन, जानें 10 बड़ी बातें

अन्य दूसरे सेक्टरों में थोड़ी सुस्ती रहती है. जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनने लगता है. त्योहारों का ये समय, जरूरतें भी बढ़ाता है, खर्चे भी बढ़ाता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दीवाली और छठ पूजा तक, यानि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi covid-19 PM modi
Advertisment